Move to Jagran APP

अब तक का सबसे तेज एंड्रायड फोन होगा सैमसंग गैलेक्‍सी एस6

उम्‍मीद है सैमसंग अपने अगले एंड्रायड फोन 'गैलेक्‍सी एस6' की घोषणा मार्च के शुरुआत में करने वाला है, लेकिन इसके डिटेल्‍स अभी से आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा कि इस फोन में सैमसंग का अपना नेक्‍स्‍ट जेनरेशन एक्‍सवाइनोस प्रोसेसर (एक्‍सवाइनोस 7420) होगा न कि क्‍वालकॉम का स्‍नैपड्रगन चिप।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 27 Jan 2015 12:11 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jan 2015 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली। उम्मीद है सैमसंग अपने अगले एंड्रायड फोन 'गैलेक्सी एस6' की घोषणा मार्च के शुरुआत में करने वाला है, लेकिन इसके डिटेल्स अभी से आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा कि इस फोन में सैमसंग का अपना नेक्स्ट जेनरेशन एक्सवाइनोस प्रोसेसर (एक्सवाइनोस 7420) होगा न कि क्वालकॉम का स्नैपड्रगन चिप।

अगर यह सही हुआ तो गैलेक्सी 6 अब तक का सबसे तेज एंड्रायड फोन होगा।

लीक हुए बेंचमार्क की माने तो, एक्सवाइनोस 7420 एक ऐसा एप है जो किसी प्रोसेसर की तीव्रता को माप सकता है, और इसे 1520 प्वाइंट्स मिलते हैं। गैलेक्सी 6 करीब आइफोन6 जितना तेज हो सकता है। एनवीडिया टेग्रा के1 प्रोसेसर का उपयोग एचटीसी नेक्सस9 टैबलेट में किया गया जो थोड़ा फास्ट है।

1.5 जीएचजेड के स्पीड के साथ एक्सवाइनोस 7420, 8कोर प्रोसेसर है। इसमें माली टी760 ग्राफिक्स चिप होगा। लीक हुए बेंचमार्क के अनुसार गैलेक्सी एस6 में 3जीबी रैम होगा।

पढ़ें: भारत आया सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड नियो प्लस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.