Move to Jagran APP

Flipkart ने लांच किया Flipverse, अब Metaverse तकनीक के जरिये ग्राहक वर्चुअली कर सकेंगे शॉपिंग

Flipkart अपनी दिवाली सेल के जरिये तो ग्राहकों को बंपर छूट दे ही रही है। लेकिन अब कंपनी Metaverse तकनीक के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग के अनुभव को ही बदलने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए Flipverse प्लेटफॉर्म लांच कर दिया है।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Mon, 17 Oct 2022 11:51 PM (IST)Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:51 PM (IST)
Flipkart ने लांच किया Flipverse, अब Metaverse तकनीक के जरिये ग्राहक वर्चुअली कर सकेंगे शॉपिंग
Flipkart site photo credit - Flipkart .com

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Metaverse के दौर में अब ई कॉमर्स साइट Flipkart भी इस तकनीक से जुड़ गई है। इसके लिए कंपनी ने मेटावर्स आधारित अपना शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipverse लांच कर दिया है। यह ग्राहकों को घर बैठे वर्चुअली शॉपिंग का अनुभव दिला सकेगा।

loksabha election banner

Flipverse से शॉपिंग का मिलेगा नया अनुभव

फ्लिपवर्स ग्राहकों को उनके पसंदीदा ब्रैंड्स, सुपरकॉयन्सं तथा डिजिटल कलेक्टिबल्सs तक के एक्सेपस का लाभ दिलाएगा। इसके साथ ही उन्हेंल डिजिटल दुनिया में गेमीफाइड, इंटरेक्टिव और इमर्सिव शॉपिंग का अनुभव भी प्राप्त हो सकेगा।

कंपनी ने बताया कि फ्लिपवर्स के इस पहले संस्क।रण में कई ब्रैंड्स वर्चुअल थियेटर को अपनाते हुए अपने प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करेंगे जिनमें स्पोुर्ट्स एपैरेल, वियरेबल, इलैक्ट्रॉ निक्सर तथा फैशन के अलावा होम एप्लाअयंसेज़ और कॉस्मेपटिक्सर शामिल हैं।

कंपनी ने इसके लिए कई ब्रांड्स के साथ हाथ मिला लिया है। फ्लिपवर्स के पहले संस्करण में Puma, नॉयज़, नीविया, लेवी, टोक्योल, टॉकीज़, कैम्पटस, वीआईपी, बटरफ्लाइ इंडिया जैसे कई ब्रैंड्स के उत्पाद मिलेंगे।

कहाँ मिलेगा Flipverse

फ्लिपवर्स, फ्लिपकार्ट की android ऐप पर उपलब्ध हो चुका है। हालांकि iOS यूजर्स के लिए यह फिलहाल उपलब्ध नहीं है। यह कंपनी का एक पायलट प्रोजेक्ट है इसलिए ग्राहक 23 अक्टूबर तक इसका अनुभव उठा सकेंगे।

Flipverse से क्या फायदा होगा

फ्लिपवर्स ग्राहकों के लिए भविष्य की शॉपिंग के तौर-तरीकों के द्वार खोलेगी। कंपनी के अनुसार Flipverse शॉपिंग के अनुभवों को पूरी तरह से ‘फ्लिप’ कर देगा। साथ ही यह ग्राहकों को मेटावर्स के जरिये अपने पसंदीदा ब्रैंड्स के करीब आने का अनुभव प्रदान करेगा।

फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट एवं प्रोडक्टक हैड नरेन रवुला ने कहा 'मेटावर्स एक क्रांतिकारी तकनीक है जिसमें जबर्दस्त संभावनाएं मौजूद हैं। यह कंपनी की ग्रोथ को आवश्यक प्रभावित करेगा। हमारा मकसद ग्राहकों के वर्चुअल एवं इमर्सिव दुनिया में उनके शॉपिंग अनुभवों को बेहतर बनाना है।'

Flipkart Diwali Sale फिर होगी शुरू

Flipkart Big Diwali भी 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस बार यह 23 अक्टूबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें -  Moto E22s: मोटोरला ने कम कीमत में लांच किया वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.