Move to Jagran APP

Pre GST Sale: एप्पल से लेकर सैमसंग तक मिल रहा 31000 रुपये तक का डिस्काउंट

जीएसटी से पहले कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 05:10 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jun 2017 08:00 AM (IST)
Pre GST Sale: एप्पल से लेकर सैमसंग तक मिल रहा 31000 रुपये तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। जीएसटी लागू से पहले हर तरफ प्री-जीएसटी सेल का आयोजन किया जा रहा है। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स समेत कई अन्य कैटेगरीज पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यूजर्स इन ऑफर्स का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन उठा सकते हैं। आपको बता दें कि प्री-जीएसटी सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जिनपर भारी छूट मिल रही है।

loksabha election banner

Moto G5 Plus:
कीमत: 16,999 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 15,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

Lenovo Z2 Plus:
कीमत: 17,999 रुपये से शुरु
डिस्काउंट के बाद कीमत: 9,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के आधार पर यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है।

iPhone 6:
कीमत: 30,700 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 25,999 रुपये

फीचर्स: फोन में 4.7 इंच का डिस्पले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1134 x 750 पिक्सल है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ए8 डिस्पले 64 बिट प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1810 एमएएच की बैटरी दी गई है।

iPhone 7:
कीमत: 60,000 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 43,990 रुपये

फीचर्स: इसमें 4.7 इंच का रेटीना एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64-बिट 4 कोर सीपीयू ए10 फ्यूजन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। यह प्रोसेसर ए9 से 40 फीसदी तेज है। इसके अलावा एप्पल ने iPhone 7 सीरीज को वॉटर रेजिस्टेंट बनाया है। इसे IPX67 रेटिंग दी गई है। iPhone 7 में 12 एमपी सेंसर दिया गया है जो कि एफ/1.8 लेंस से लैस है। ये सेंसर पहले से 60 फीसदी ज्यादा तेज और 30 फीसदी ज्यादा बेहतर है। इसमें 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy C7 Pro:
कीमत: 57,000 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 25,990 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी सी7 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

सोते समय बंद करके भी पास न रखें स्मार्टफोन, हो सकता है खतरनाक

इंटरनेट सर्च में धांधली के आरोप में Google पर 2.7 अरब डॉलर का रिकॉर्ड जुर्माना

स्मार्टफोन आसपास रहने से कम होती दिमाग की क्षमता
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.