Move to Jagran APP

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 3000 रुपये तक का डिस्काउंट, ये है ऑफर

क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर कई स्मार्टफोन कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही मौका है

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 20 Dec 2016 09:32 AM (IST)Updated: Tue, 20 Dec 2016 10:00 AM (IST)
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 3000 रुपये तक का डिस्काउंट, ये है ऑफर

नई दिल्ली। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर कई स्मार्टफोन कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो ये बिल्कुल सही मौका है। हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर कंपनियां 25 फीसदी का डिस्काउंट दे रही हैं। आपको बता दें कि इनमें मिड रेंज के साथ ही हाई रेंज के स्मार्टफोन शामिल हैं। ग्राहक निम्नलिखित स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

Panasonic ELUGA Mark 2
कीमत: 13,999 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 10,499 रुपये

फोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस ऑन सेल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Samsung On7 Pro
कीमत: 11,190 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 9,999 रुपये

5.5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन से यूजर्स 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। -

OPPO F1S (Gold, 3GB)
कीमत: 18,990 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 16,875 रुपये

ओप्पो एफ1एस एक डुअल-सिम (नैनो सिम) स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 पर चलेगा। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है| इसी के साथ इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ओप्पो एफ1एस का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम 3075 एमएएच की बैटरी करेगी।

LG V20 LGH990DS (Titan)
कीमत: 60,000 रुपये
डिस्काउंट के बाद कीमत: 54,000 रुपये

फोन में 5.7 इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। इसमें डुअल स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करता है। यह गूगल के इन एप सर्च फंक्शन से लैस होगा। यह टाइटन, सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी वी20 हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3200 एमएएच की बैटरी। इसके साथ ही इसमें हाई-फाई साउंड सपोर्ट करता है। यही नहीं, इसमें एचडी ऑडियो रिकॉर्डिंग, स्टेडी रिकॉर्डर 2.0, हाई-फाई वीडियो रिकॉर्डर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.