Move to Jagran APP

16,000 रुपये की छूट पर खरीदें Oppo का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कंपनी दे रही शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल

अगर Oppo Find X2 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीदा जाता है तो आपको 16000 रुपये का कूपन दिया जाएगा। ऑफर का फायदा का लेने के लिए कस्टमर को Collect Coupon बटन पर क्लिक करना होगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2020 01:29 PM (IST)Updated: Thu, 19 Nov 2020 01:29 PM (IST)
यह Oppo Find X2 की प्रतीकात्मक फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Oppo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X2 पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है, जिससे ग्राहक के पास सस्ते में फोन खरीदने का मौका होगा। Oppo Find X2 स्मार्टफोन की खरीद पर 16,000 रुपये के डिस्काउंट कूपन दिये जा रहे हैं. ऐसे में 64,990 रुपये वाले समार्टफोन Oppo Find X2 को 48,990 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि फोन को Amazon India वेबसाइट पर डिस्काउंट ऑफर के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा। 

जानिए डिस्काउंट ऑफर 

अगर Oppo Find X2 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीदा जाता है, तो आपको 16,000 रुपये का कूपन दिया जाएगा। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कस्टमर को Collect Coupon बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऐड कार्ट या फिर Subscribe Now पर क्लिक करना होगा। फिर फाइनल बिल पर डिस्काउंट ऑफर अप्लाई हो जाएगा। कूपन के अलावा Oppo Find X2 स्मार्टफोन को 3,059 रुपये प्रतमाह की EMI पर खरीद पाएंगे। 

स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Find X2 में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED Ultra Vision डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का सेरेमिक वेरिएंट ब्लैक कलर में आता है। वहीं, ग्लास वेरिएंट ओशियन कलर के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी की रैम दी गई है। इसमें 256 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है।

कैमरा और बैटरी 

OPPO Find X2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। यह 20x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का IMX616 सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर काम करता है।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.