Move to Jagran APP

Vivo V17, Galaxy S10 Lite समेत दिसंबर में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

इस महीने Realme Xiaomi Samsung और Vivo समेत कई कपंनियां भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 11:44 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 11:44 AM (IST)
Vivo V17, Galaxy S10 Lite समेत दिसंबर में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Vivo V17, Galaxy S10 Lite समेत दिसंबर में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। नवंबर में Tecno Spark Power, Vivo U20 समेत Realme X2 Pro और Motorola Razr ने स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दी। वहीं अब चर्चा है कि कई और नए स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च होने वाले हैं और यूजर्स को बेसब्री से उनका इंतजार है। काफी समय से चर्चा है कि Xiaomi Redmi K30, Oppo Reno 3 Pro 5G और Motorola One Hyper इसी महीने बाजार में लॉन्च हो सकते हैं। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में इस महीने Vivo V17, Galaxy S10 Lite समेत कौन-से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। 

loksabha election banner

Vivo V17: इस स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है, ये स्मार्टफोन 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। Vivo V17 को पिछले दिनों ही रशिया में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत 22,990 रशियन रूबेल यानी करब 25,800 रुपये है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरे के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में सुपर नाइट कैमरा मोड दिया गया है जो कि कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी क्लिक कर सकते हैं। 

Vivo U20 (8GB RAM): Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में U20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन 4GB और 6GB दो रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं अब खबर है कि कंपनी 12 दिसंबर को Vivo U20 को 8GB रैम के साथ लॉन्च करने वाली है। इसमें 128GB स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध होगी और फोन की कीमत 18,990 रुपये हो सकती है। हालांकि स्टोरेज के अलावा फोन के अन्य सभी फीचर्स एक समान होंगे।

Samsung Galaxy Note 10 Lite: इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय लीक्स सामने आ रहे हैं। यह Galaxy Note 10 का सस्ता वेरिएंट हो सकता है। ​हाल ही में यह गीकबैंच पर लिस्ट हुआ था, जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसे Exynos 9810 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। वहीं इसमें 6GB रैम की सुविधा दी जा सकती है। फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि Galaxy Note 10 Lite इसी महीने बाजार में दस्तक दे सकता है।

Xiaomi Mi Note 10: यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो कि 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है और इसे चीनी मार्केट में Mi CC9 Pro नाम से लॉन्च किया जा चुका है। ग्लोबल मार्केट में फोन को Mi Note 10 नाम से लॉन्च किया जाएगा और इसमें Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जो कि यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी का अहसास कराने में सक्षम है।

Samsung Galaxy A51: सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Galaxy Note 10 के समान पंच-होल कैमरा सेटअप​ दिया जा सकता है। 

Realme XT (730G): भारत में लॉन्च हुए Realme X2 Pro के लॉन्च के दौरान कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी थी कि​ दिसंबर में Realme XT (730G) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया। इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में Realme X2 नाम से लॉन्च किया जा चुका है। इसमें क्वाड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है। 

Samsung Galaxy S10 Lite: यह Galaxy S10 स्मार्टफोन का Lite वेरिएंट होगा। जो कि यूएस की FCC वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 6.69 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन इसी महीने बाजार में लॉन्च होने की तैयारी कर रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.