Move to Jagran APP

सात हजार है बजट? खरीद डालिए ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर

Smartphones under 7000 Rs Know Features Price स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने हाल के दिनों में 7000 रुपये से कम कीमत पर कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। आइए एक नजर डालते हैं 7 हजार रूपए के अंदर आने वाले बजट स्मार्टफोन पर। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 25 Mar 2023 01:07 PM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2023 01:07 PM (IST)
सात हजार है बजट? खरीद डालिए ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर
best budget smartphones under rs 7000 features price details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, और आपका बजट 7000 रुपये से कम है, तो आपके लिए हम 5 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं। 7000 रुपये से कम कीमत वाले दर्जनों बजट स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं, जिनमें Xiaomi Redmi A1, Samsung Galaxy A03 Core, Micromax IN 2C, realme C30 जैसे फोन शामिल हैं। आइए आपको ऐसे ही पांच बजट स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप 7000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

Xiaomi Redmi A1

9 सितंबर, 2022 को जारी किया गया, Xiaomi Redmi A1 भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन में से एक है। यह 1600 × 720 के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच एचडी + स्क्रैच-प्रूफ डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह MediaTek Helio A22 (2GHz तक) क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, और इसमें 8MP का डुअल AI प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट स्नैपर है। Redmi A1 में 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है, और 10W फास्ट चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन 5899 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।\

Samsung Galaxy A03 Core

सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर में 720 x 1600 स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले है।

यह एक Unisoc SC9863A (28nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, स्मार्टफोन Android 11 (Go वर्जन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, और इसमें 2GB RAM और 32GB इनबिल्ट मेमोरी है। इसमें f/2.0 (AF) के साथ 8 MP का प्राइमरी कैमरा, 5 MP (f/2.2) का सेल्फी कैमरा और Li-Ion 5000 mAh का नॉन-रिमूवेबल कैमरा भी है। सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर वर्तमान 6499 रुपये में उपलब्ध है।

Realme C30

6.5-इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ रियलमी सी30 को 27 जून, 2022 को लॉन्च किया गया था। यह यूनिसोक टी612 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। रियलमी सी30 में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8MP का डुअल AI प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 6499 रुपये में उपलब्ध है।

Micromax IN 2C

26 अप्रैल 2022 को जारी, माइक्रोमैक्स आईएन 2सी में 720×1600 स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T610 प्रोसेसर से लैस है और Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल के साथ आता है। फोन में 8 एमपी मेन कैमरा, 5 एमपी फ्रंट स्नैपर और 5000 एमएएच रिमूवल बैटरी है। माइक्रोमैक्स IN 2C की कीमत 5999 रुपये है।

Realme C11

रियलमी सी11 में 1600 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह यूनिसोक SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, इसमें 8MP AI मेन कैमरा और 5MP AI फ्रंट कैमरा है, और इसमें 5000mAh की बैटरी है। रियलमी सी11 6990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.