Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter यूजर्स से अब बैंकों के नाम पर ठगी, साइबर अपराधी इस तरह बिछा रहे हैं अपना जाल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 11:37 AM (IST)

    Cyber Fraud On Twitter साइबर अपराधी एक नए तरीके से अब ठगी का जाल बिछा कर लोगों की जानकारियां चुरा रहे हैं। इस नए तरीके में साइबर अपराधी बैंक के नाम पर ट्विटर यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Banks struggle with fake customer care on Twitter, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर साइबर अपराधी अब एक नए तरीके का इस्तेमाल कर ठगी का जाल बिछा रहे हैं। अगर आप भी ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको भी जाननी चाहिए। दरअसल साइबर अपराधी अब बैंक के नाम पर ट्विटर यूजर्स को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकरों की मानें तो साइबर अपराधी बैंक का ऑफिशियल लोगो इस्तेमाल कर फेक अकाउंट बना रहे हैं। इसके बाद ऐसे ग्राहकों की तलाश की जा रही है, जिन्हें बैंक से किसी तरह की जानकारी या शिकायत की जरूरत हो।

    कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कर यूजर्स से कर रहे बात

    साइबर ठगी के इस नए तरीके में जब ट्विटर यूजर बैंक का ऑफिशियल लोगो देखकर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर बात करते हैं तो साइबर अपराधी मदद की आड़ में उनसे एक रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करवा लेते हैं। जैसे ही ट्विटर यूजर साइबर ठग के झांसे में आते हैं और ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, ठग को यूजर के फोन का एक्सेस मिल जाता है।

    ट्विटर यूजर के फोन का एक्सेस पाते ही ठग चुरा रहे जानकारियां

    ट्विटर यूजर के फोन का एक्सेस पाते ही ठग जरूरी जानकारियों को चुरा रहे हैं। यही नहीं, यूजर्स की बैंकिग से जुड़ी जानकारियों को भी रिकॉर्ड कर रहे हैं।

    इस तरह ठग ट्विटर यूजर्स के क्रेडिट- डेबिट कार्ड और सीवीवी की जानकारी तक पहुंच बना रहे हैं।

    ट्विटर के वेरिफिकेशन बैज की कमी ठगों की राह बना रही है आसान

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर पर एक सर्च में सामने आया है कि लार्ज प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी के कई कस्टमर केयर नंबर फेक हैं। यही नहीं, इनका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा भी किया गया है। यह ट्विटर पर वेरिफिकेशन बैज की कमी के कारण भी होना संभव हुआ है।

    हालांकि, बैंक अपनी ओर से लगातार ऐसे फेक नंबरों की पहचान कर रहे हैं और यूजर्स को आगाह कर रहे हैं। बैंक नकली अकाउंट की पहचान कर ट्विटर को भी इसकी रिपोर्ट कर रहे हैं, ताकि फेक खाता तुरंत डिएक्टिवेट हो सके।

    ये भी पढ़ेंः न्यूज के लिए नहीं डाउनलोड करनी होंगी अलग-अलग ऐप्स, काम आएगा WhatsApp; Newsletter Tool के साथ जल्द होगा पेश

    कैसा है आपके Smartphone का Display? इसके बारे में जानना आपके लिए क्यों है जरूरी

    comedy show banner
    comedy show banner