Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple जल्द लॉन्च करेगी iPad मॉडल, नए डिजाइन के साथ स्पेसिफिकेशन्स में होंगे ये बदलाव

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 08:03 PM (IST)

    Apple जल्द ही iPad 2024 के नए मॉडल पेश करने की प्लानिंग रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो आईपैड के नए मॉडल मार्च के अंत या फिर अप्रैल माह के शुरुआत में पेश किए जा सकते हैं। एप्पल के अपकमिंग टैबलेट को लेकर बताया जा रहा है कि इन्हें M3 चिपसेट OLED डिस्प्ले और नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।

    Hero Image
    Apple iPad के नए मॉडल मार्च-अप्रैल में होंगे लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple जल्द ही iPad 2024 मॉडल को लॉन्च करेगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह टैबलेट मार्च-अप्रैल में पेश किया जा सकता है। इसके साथ कंपनी iPad Pro और iPad Air मॉडल को लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPad 2024 की खूबियां (संभावित)

    Apple को लेकर खबर है कंपनी iPad Pro को दो नए मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये आईपैड M3 चिपसेट, OLED डिस्प्ले, लैंडस्केप-ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा डिजाइन और नए डिजाइन के साथ आएंगे। इसके साथ ही कंपनी एक बार फिर कैमरा बंप डिजाइन को पेश कर सकती है। अपकमिंग iPad Air लाइनअप में पहली बार 12.9-इंच का मॉडल भी लॉन्च होने की संभावना है।

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    नया Magic कीबोर्ड और Pencil भी होगा लॉन्च

    रिपोर्टस में यहां तक दावा किया जा रहा है कि Apple iPad Pro के साथ Magic Keyboard और Apple Pencil दोनों का नया मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। नए की-बोर्ड के डिजाइन को एल्यूमिनियम चेसिस के साथ पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Apple MacBook Air M2 की कीमत में कटौती का एलान, अब इतने में करें 13-inch लैपटॉप की खरीदारी

    नहीं होगा लॉन्च इवेंट

    ब्लूमबर्ग की मुताबिक, Apple अपने नए iPad मॉडल के लॉन्च के लिए इवेंट आयोजित नहीं करेगा। कंपनी प्रेस रिलीज शेयर कर इनके लॉन्च की जानकारी देगी।

    इससे पहले कंपनी ने MacBook Air लैपटॉप के नए मॉडल M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किए थे, जिसके लिए किसी तरह का इवेंट आयोजित नहीं किया था। ऐसे में संभव है कि iPad के नए मॉडल भी बिना इवेंट के पेश किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: M3 चिपसेट के साथ Apple ने पेश किए दो नए MacBook Air, जानिए फीचर्स, कीमत और सभी जरूरी डिटेल्स