Move to Jagran APP

Xiaomi Black Shark बना सबसे जुलाई का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, टॉप 7 में इन्हें मिली जगह

AnTuTu ने जुलाई महीने के टॉप 10 पावरफुल स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाओमी का Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पहले स्थान पर है। वहीं, OnePlus 6 दूसरे स्थान पर है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 08 Aug 2018 08:58 PM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 11:51 AM (IST)
Xiaomi Black Shark बना सबसे जुलाई का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, टॉप 7 में इन्हें मिली जगह

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। AnTuTu एक लोकप्रिय Benchmarking टूल है जिसकी मदद से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की पता चलता है। AnTuTu ने जुलाई महीने के टॉप 10 पावरफुल स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाओमी का Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पहले स्थान पर है। वहीं, OnePlus 6 दूसरे स्थान पर है। जबकि, Xiaomi Mi 8 तीसरे स्थान पर है। हम आपको AnTuTu की जारी लिस्ट में से टॉप 7 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Xiaomi Black Shark

AnTuTu की रेटिंग के मुताबिक Xiaomi Black Shark सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। बात करें इसके फीचर्स की तो यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम करता है। फोन 6/8GB रैम और 64/128GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट में उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

AnTuTu score: 288,187

OnePlus 6

AnTuTu की रेटिंग दूसरे नंबर पर चाइनीज स्मार्टफोन OnePlus 6 है। फोन का पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का चिपसेट लगा है। फोन 6/8GB रैम और 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में मौजूद है। फोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

AnTuTu score: 284,830

Xiaomi Mi 8

चीन की निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने इस फोन को मई महीने में लॉन्च किया था। इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम करता है। फोन में 6GB की रैम दी गई है। फोन 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें 3400एमएएच की बैटरी दी गई है।

AnTuTu score: 271,372

Asus Zenfone 5Z

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस Asus Zenfone 5Z में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC चिपसेट लगा है। पावर के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4/6/8GB रैम और 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में उपलब्ध है।

AnTuTu score: 267,257

Samsung Galaxy S9 Plus

साउथ कोरियन दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S9 Plus को इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 सिलिकॉन(कुछ यूनिट्स Exynos 9810 SoC) पर काम करता है। फोन में 6GB की रैम दी गई है। फोन 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी लगी है।

AnTuTu score: 264,115

Sony Xperia XZ2 Compact

जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी के Xperia XZ2 Compact में 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट दिया गया है। फोन में 2870 एमएएच की बैटरी लगी है।

AnTuTu score: 261,448

Xiaomi Mi Mix 2S

Xiaomi Mi Mix 2S में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6/8GB रैम और 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में उपलब्ध है। फोन में 3400 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

AnTuTu score: 259,788

यह भी पढ़ें:

फोन खरीदते वक्त की गई ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Twitter पर महीनों पुराने 3200 Tweets तक को सेकेंड्स में करें डिलीट

इन 5 तरीकों की मदद से देश के किसी भी कोने में नहीं जाएंगे आपके फोन की सिग्नल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.