Move to Jagran APP

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर खतरा, बैंक अकाउंट की जानकारी को टारगेट कर रहा मालवेयर

बैकिंग जानकारी को चुराने वाले मालवेयर से ऐसे रहें बच कर

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 12 Jan 2018 03:21 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jan 2018 03:21 PM (IST)
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर खतरा, बैंक अकाउंट की जानकारी को टारगेट कर रहा मालवेयर
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर खतरा, बैंक अकाउंट की जानकारी को टारगेट कर रहा मालवेयर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन में बिना सोचे समझे एप्स डाउनलोड और अपडेट करने के कारण फोन में वायरस आने का खतरा रहता है। इसी कारण कसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले सावधानी बरतना बहुत जरुरी है। हाल ही में नया एंड्रॉयड मालवेयर ढूंढा गया है। इस मालवेयर ने 232 बैंकिंग एप्स को निशाना बनाया है। ऐसा माना जा रहा है की इस मालवेयर को यूजर्स के लॉगिन से जुडी जानकारी को चुराने के लिए बनाया गया है।

loksabha election banner

सबसे पहले जानते हैं की आखिर मालवेयर क्या होता है?
मालवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है। इसे यूजर की जानकारी या निजता पर सेंध मारने के लिए बनाया जाता है। इसकी मदद से हैकर्स डिवाइस को टारगेट करते हैं और यूजर की जानकारी चोरी कर लेते हैं।

जानें किन बैंकिंग एप्स पर खतरा
रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में आया मालवेयर भारतीय बैंकों की एप्स को निशाना बना रहा है। इनमें HDFC मोबाइल बैंकिंग, एक्सिस मोबाइल, SBI पर्सनल, ICICI बैंक, IDBI बैंक, बड़ौदा एमपासबुक और यूनियन बैंक के एप्स शामिल हैं। क्विकहील सिक्योरिटी लैब्स के मुताबिक इस एंड्रॉयड बैंकिंग मालवेयर को Android.banker.A2f8a बताया जा रहा है।

आपके फोन में कैसे आ सकता है मालवेयर?
क्विक्खील के मुताबिक Android.banker.A2f8a फर्जी फ्लैश प्लेयर एप के जरिए फैल रहा है। एडोबी फ्लैश प्लेयर को दुनिया भर में काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए हैकर्स के लिए इसके जरिए टारगेट तक पहुंचना आसान हो जाता है।

मालवेयर कैसे करता है टारगेट?

  • मालवेयर फ्लैश के जरिए आपके स्मार्टफोन में इनस्टॉल होता है ।
  • इनस्टॉल होने पर यह आपके फोन में दिखाई नहीं देगा।
  • यह 232 बैंकिंग एप्स में से किसी एक को चेक करता है।
  • टारगेट एप मिलने के बाद यह यूजर को निटिफिकेशन भेजता है ।
  • यह नोटिफिकेशन बिलकुल असली बैंक की नोटिफिकेशन की तरह लगती है।
  • यूजर धोखा खा कर नोटिफिकेशन ओपन कर लेते हैं और इस तरह यूजर की संवेदनशील जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है।
  • इसलिए किसी भी नोटिफिकेशन को सतर्कता के साथ ही ऑन करें।

 यह भी पढ़ें: 

2018 में इन फोन्स को खरीदना बेहतर, 2017 में हुई 22000 तक की कटौती

CES 2018 में पेश हुआ The Wall, दुनिया का पहला 146 इंच MicroLED टीवी

i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Acer swift 7 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.