Move to Jagran APP

अमेजन प्राइम डे 2018 सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, मिलेगा OnePlus 6 जीतने का मौका

Amazon Prime Day Sale 2018: अमेजन प्राइम डे सेल 2018 में यूजर्स को कई तरह की डील्स और आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे। HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर इंस्टैंट डिस्काउंट

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 16 Jul 2018 09:30 AM (IST)Updated: Mon, 16 Jul 2018 12:20 PM (IST)
अमेजन प्राइम डे 2018 सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, मिलेगा OnePlus 6 जीतने का मौका

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन प्राइम डे सेल भारत समेत दुनियाभर के 17 देशों में शुरू होने जा रही है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 36 घंटे तक चलेगी। इस दौरान प्राइम यूजर्स को कई आकर्षक डील्स दी जाएंगी। स्मार्टफोन्स और अन्य प्रोडक्टस पर डील्स देने के अलावा अमेजन कई नए प्रोडक्टस और प्राइम वीडियो भी लॉन्च करेगी। जानें क्या हैं टॉप डील्स:

loksabha election banner

अमेजन प्राइम डे सेल में क्या होगा खास:

अमेजन प्राइम डे सेल में OnePlus 6 का रेड वेरिएंट 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही Honor 7X पर 16 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इन सब में सबसे ज्यादा आकर्षक ऑफर Redmi Y2 की सेल है। इस फोन की फ्लैश सेल दोपहर 1 बजे शुरू होगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान सैमसंग मोबाइल्स की कीमत में भी 10,700 रुपये तक की कटौती की गई है। इन स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Huawei P20 Lite पर 22 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 17,999 रुपये हो जाती है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुआ Moto E5 Plus को 2,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन 2 घंटे में डिलीवरी के लिए भी उपलब्ध है।

अमेजन प्राइम डे सेल में सैमसंग, एप्पल, शाओमी और वनप्लस स्मार्टफोन्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद जा सकता है। इनकी ईएमआई की शुरुआत 1,111 रुपये से होगी। स्मार्टफोन्स के अलावा एक्सेसरीज, स्क्रीन प्रोटेक्टर, केसेस और कवर्स पर भी 80 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। इनके आलावा प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक पर भी कंपनी कई गानें और मूवी लॉन्च करेगी।

Check out the best offers on Amazon Prime Day Sale in India 2018 Live Updates

अमेजन की एप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए क्विज आयजित किया जाएगा। इस दौरान 5 सवाल पूछे जाएंगे। सही जवाब देने पर यूजर लकी ड्रॉ के लिए रजिस्टर हो जाएगा और उन्हें वनप्लस 6 जीतने का मौका मिलेगा।

जानें अन्य ऑफर्स:

HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा अमेजन पे में बैलेंस लोड करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

जियो को चुनौती देने BSNL दे रहा 100 Mbps की स्पीड पर 1.5 TB डाटा, जानें प्लान

Moto E5 Play और Asus Zenfone Live L1 बजट कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स

जियो की टक्कर में एयरटेल दे रहा 140 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.