Move to Jagran APP

Amazon Prime Day Sale 2018 India Live Updates: रेडमी Y2 की सेल शुरू, 9999 रुपये में खरीदने का मौका

Amazon Prime Day Sale 2018 के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, मोबाइल एक्सेसरीज समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस पर ऑफर दिए जाएंगे। पढ़ें Live Updates on amazon prime day offers in india

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 16 Jul 2018 10:52 AM (IST)Updated: Mon, 16 Jul 2018 02:29 PM (IST)
Amazon Prime Day Sale 2018 India Live Updates: रेडमी Y2 की सेल शुरू, 9999 रुपये में खरीदने का मौका
Amazon Prime Day Sale 2018 India Live Updates: रेडमी Y2 की सेल शुरू, 9999 रुपये में खरीदने का मौका

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन प्राइम डे सेल 2018 भारत समेत दुनियाभर के 17 देशों में शुरू होने जा रही है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 36 घंटे तक चलेगी। इस दौरान कंपनी कई नए प्रोडक्टस को लॉन्च करेगी। साथ ही स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्टस पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यूजर्स के लिए एक क्विज भी आयोजित किया जाएगा जिसके तहत उन्हें वनप्लस 6 जीतने का मौका मिलेगा। जानें इसके Live updates:

loksabha election banner

02:30 PM: Mi Band 2 को 2,499 रुपये के बजाय 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

02:10 PM: Samsung Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

02:00 PM: 10.Or E स्मार्टफोन को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

1:40 PM: ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

1:30 PM: वीवो के स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

1:20 PM: सेल में मेमोरी कार्ड, हार्ड ड्राइव और एक्सटर्नल ड्राइव्स पर भी कई डील्स दी जा रही हैं।

1:10 PM: Lenovo Ideapad 330S 14 इंच लैपटॉप को 6,700 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 31,690 रुपये है।

1:00 PM: रेडमी Y2 की सेल शुरु हो चुकी है। इस फोन को 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

12:50 PM: Eco Spot पर 30 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

12:40 PM: एप्पल आईफोन 7 को 52,370 रुपये के बजाय 48,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 3,371 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

12:30 PM: अगर यूजर्स अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो वो 129 रुपये प्रति माह का शुल्क देकर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

12:15 PM: बुक माइ शो पर बुक टिकट करते समय 150 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। डॉमिनोज पर 150 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

12:10 PM: अमेजन इको पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

12:00 PM: हॉनर 7सी पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Amazon Prime Day Sale 2018 India: रेडमी वाई 2 और वनप्लस 6 के रेड एडिशन की सेल होगी शुरू

11:45 AM: टेलीविजन्स पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। TCL 55PUS टीवी खरीदने पर 11,490 रुपये की कीमत वाले TCL 32D2900 टीवी को मात्र 1 रुपये में खरीदा जा सकता है।

11:35 AM: कंपनी अमेजन डिवाइसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की 2 घंटे में डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही ह। यह सर्विस केवल बेंगलुरू, दिल्ली एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद के प्राइम यूजर्स के लिए है। इसके लिए उन्हें प्राइम नाउ एप से ऑर्डर करना होगा।

11:30 AM: सेल के दौरान 7 दिन में 7 वीडियोज अमेजन प्राइम वीडियो पर अपलोड की जाएंगी।

11:25 AM: शाओमी रेडमी वाई2 की सेल दोपहर 1 बजे से शुरु होगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।  

11:20 AM स्मार्टफोन्स के अलावा अमेजन इको फैमिली डिवाइसेज, फायर टीवी स्टीक, किंडल, किंडल ओसिस समेत कई अन्य प्रोडक्टस पर डील्स दी जा रही है।

11:18 AM: सैमसंग, एप्पल, शाओमी और वनप्लस जैस स्मार्टफोन्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इन्हें 1,111 रुपये की प्रति महीने ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

11:15 AM: हाल ही में लॉन्च हुए Moto E5 Plus पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

11.00 AM: Huawei P20 Lite पर 22 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 17,999 रुपये हो जाती है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है

10:55 AM: सैमसंग मोबाइल्स की कीमत में भी 10,700 रुपये तक की कटौती की गई है। इन स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।  

10:50 AM: अमेजन प्राइम डे सेल 36 घंटे तक चलेगी। प्राइम यूजर्स 17 जुलाई तक इस दौरान मिलने वाली बेस्ट डील्स का फायदा उठा पाएंगे। 

10:45 AM: Honor 7X पर 16 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद यह फोन 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

10:30 AM: अमेजन प्राइम डे सेल की शुरआत दोपहर 12 बजे से होगी। इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, मोबाइल एक्सेसरीज समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस पर ऑफर दिए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.