Move to Jagran APP

GST से पहले बंपर सेल, LED TV पर मिल रहा 16000 रुपये का बिग डिस्काउंट

आपको बता दें कि 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी से पहले ऑनलाइन पोर्टल पर LED TV पर 30 से 40 फीसद तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रहा हैं।

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 29 Jun 2017 02:47 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jun 2017 05:56 AM (IST)
GST से पहले बंपर सेल, LED TV पर मिल रहा 16000 रुपये का बिग डिस्काउंट
GST से पहले बंपर सेल, LED TV पर मिल रहा 16000 रुपये का बिग डिस्काउंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने घर के लिए या फिर किसी रिश्तेदार को गिफ्ट में देने के लिए अगर आप टीवी लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह काफी अच्छा मौका है। आपको बता दें कि 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी से पहले अमेरिका का दिग्गज ऑनलाइन पोर्टल अमेजन LED TV पर 30 से 40 फीसद तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रहा हैं। यानी अगर आप 30 जून से पहले LED TV खरीदेंगे तो आप 5000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि किस किस कंपनी के LED TV को आप भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

क्या है अमेजन का ऑफर:

दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया ने 'प्री जीएसटी सेल' के नाम से आकर्षक ऑफर पेश किया है जिसके तहत तमाम कंपनियों के एलईडी टीवी पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में डिस्काउंट के साथ LED TV खरीदने का यह बेहतरीन मौका है।

जानें किस टीवी पर मिल रहा है ऑफर:

LG 80 cm (32 inches) 32LH576D HD Ready Smart LED IPS TV

अमेजन की साइट इस टीवी पर 24 फीसद तक का डिस्काउंट दे रही है। वैसे तो इस एलईडी टीवी की कीमत 32,900 रुपये है, डिस्काउंट के साथ यह एलईडी टीवी आपको 24,900 रुपये में दिया जा रहा है। इस हिसाब से आप करीब 8000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

Sanyo 80 cm (32 inches) XT-32S7000H HD Ready LED TV (Black):

इस ब्रैंड के LED TV पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस टीवी की कीमत 19,990 रुपये है, लेकिन इसपर 27 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी छूट के बाद यह आपको 14,490 रुपये में मिलेगा। इस हिसाब से आप इस एलईडी टीवी की खरीद पर पूरे 5,500 रुपये बचा लेंगे।

Micromax 108 cm (43 inches) 43A9181FHD/43Z7550FHD Full HD LED TV:

इस कंपनी के LED TV 37 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी असली कीमत 42,990 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद यह आपको 26,999 रुपये का पड़ेगा। इस हिसाब से आप 15,991 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

फिल्म शूट करने का है शौक तो इन 5 स्मार्टफोन्स को रखें लिस्ट में

ये कंपनियां दे रही हैं 1 जीबी 4जी डाटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, जानिए

क्या होता है 1G, 2G, 3G, 4G, 5G का मतलब, एक क्लिक में जानिए 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.