Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Sale में Realme Narzo 50i Prime के 4 GB रैम वाले फोन पर मिल रही है भारी छूट, जानिये ऑफर के बारे में

    Amazon Great Indian Festival Sale Realme Narzo 50i Prime के 4 GB रैम 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर लाजवाब ऑफर मिल रहा है. इस फोन में मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक की expandable मेमोरी का विकल्प दिया है।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    Realme Narzo 50i Prime photo credit- realme India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Great Indian Festival Sale: Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन पिछले महीने सितंबर में ही लांच हुआ था। इस फोन के 2 वेरिएंट आते हैं जिनमें 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाले की कीमत 7,999 रुपये और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई थी। हालाँकि अब अमेज़न की दिवाली सेल में फोन के 4 Gb रैम मॉडल की कीमत 3 Gb मॉडल से भी कम हो गई है। इस कारण फोन के 4 जीबी मॉडल लेना ही फायदा का सौदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Narzo 50i Prime अब इतने का हुआ

    Realme Narzo 50i Prime के 3 जीबी रैम मॉडल की कीमत अमेज़न की फेस्टिवल सेल में 7,999 रुपये है लेकिन इसके 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 7,777 रुपये हो गई है। अमेज़न की इस सेल में आप ICICI, Axis या Citi बैंक के कार्ड के जरिये इस फोन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप EMI के विकल्प को चुनते हैं तो आप इस फोन पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।

    Realme Narzo 50i Prime के फीचर्स

    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच का LCD फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1600 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।
    • प्रोसेसर- इस फोन में कंपनी ने UniSoC T612 प्रोसेसर लगाया है।
    • रैम और मेमोरी- यह फोन 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज के 2 मॉडल में आता है। इस में 1 TB तक की expandable मेमोरी का विकल्प दिया है।
    • कैमरे- रियलमी ने इस फोन में 8 MP का सिंगल AI कैमरा दिया है।
    • बैटरी- इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।
    • अन्य फीचर्स- इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS, 3.5mm जैक, USB टाइप-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Amazon Sale: सैमसंग के 64 मेगापिक्सेल वाला ये स्मार्टफोन हुआ काफी सस्ता, जानिये अब ये कितने का मिल रहा है  

    Flipkart Big Diwali Sale: realme 9i 5G हुआ बेहद सस्ता, जानें अब कितना का मिल रहा है