Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Sale: सैमसंग के 64 मेगापिक्सेल वाला ये स्मार्टफोन हुआ काफी सस्ता, जानिये अब ये कितने का मिल रहा है

    Amazon Great Indian Festival Sale Samsung Galaxy M32 Prime Edition में क्वाड कैमरा सेट अप मिलता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी ने इस फोन की कीमत काफी कम कर दी है। अमेज़न की सेल में इस फोन पर भारी छूट मिल रही है।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 09:30 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung Galaxy M32 Prime Edition photo credit- Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Sale: Samsung Galaxy M32 Prime Edition को कंपनी ने 13,499 रुपये की कीमत में लांच किया था। लेकिन अमेज़न की सेल में इस फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन के 2 अलग अलग मॉडल आते हैं। इनमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल आते हैं। कंपनी ने फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M32 Prime Edition अब कितने का हो गया

    Samsung Galaxy M32 Prime Edition का 4 जीबी रैम मॉडल अमेज़न की फेस्टिवल सेल में अब 11,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है। तो वहीं इस फोन का 6 जीबी रैम मॉडल 13,499 रुपये में मिल रहा है। इसके बाद आप ICICI, Axis या Citi बैंक के कार्ड के जरिये इस फोन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप EMI के विकल्प को चुनते हैं तो आप इस फोन पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।

    Samsung Galaxy M32 Prime Edition के फीचर्स 

    • डिस्प्ले - फोन की 6.4 इंच की स्क्रीन से Full HD प्लस डिस्प्ले मिलता है।
    • प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G80 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
    • कैमरा – इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा फॉर्मेट पर बनाया गया है। इसमें 64 MP का मेन रियर कैमरा, 8 MP का दूसरा कैमरा, 2 MP का तीसरा कैमरा और 2 MP का ही चौथा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 20 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    • ओएस – यह फोन Android 12 पर काम करता है।
    • रैम और इंटरनल स्टोरेज- यह फोन 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
    • बैटरी- इसमें 6000 MAH की बैटरी लगी हुई है।
    • नेटवर्क - यह 4G नेटवर्क के साथ साथ 3G और 2G नेटवर्क पर काम करता है। 

    यह भी पढ़ें-  Flipkart Big Diwali Sale: Infinix Smart 6 पर मिल रहा है महा डिस्काउंट, फोन को खरीदिये अब बस इतने पैसों में

    Flipkart Diwali Sale में Realme C30 मिल रहा है अब तक के सबसे सस्ते दाम पर,जानिये फोन की नई कीमत