Move to Jagran APP

Year Ender 2020 : ये हैं साल 2020 के बेस्ट 64MP कैमरा फोन, कीमत 15,000 रुपये से है कम

बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन में 64MP वाले कैमरा फोन की भारी डिमांड रही है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ बड़ी डिस्प्ले शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आते हैं। भारत में पिछले साल 15000 रुपये से कम कीमत में 64MP वाले कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 27 Dec 2020 07:20 PM (IST)Updated: Mon, 28 Dec 2020 08:02 AM (IST)
यह POCO X2 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2020 में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इनमें से बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन में 64MP वाले कैमरा फोन की भारी डिमांड रही है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ बड़ी डिस्प्ले, गेमिंग, कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आते हैं। भारत में पिछले साल 15,000 रुपये से कम कीमत में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जो 64MP कैमरे के साथ आते हैं। 

loksabha election banner

Realme 7 

  • कीमत - 14,670

Realme 7 में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए ​क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Xiaomi Poco X2

  • कीमत - 14,999

POCO X2 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का सुपर मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 20MP + 2MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी उपलब्ध है। फोन में 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है।

Moto G9 Power

  • कीमत - 11,999

Moto G9 Power एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें 6.8 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,640 पिक्सल और 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Xiaomi Redmi Note 8 Pro

  • कीमत - 14,872

Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। Android 9 Pie ओएस पर आधारित इस फोन को octa-core MediaTek Helio G90T चिपसेट पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस उपलब्ध है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में f/2.0 अर्पचर के साथ 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Tecno Camon 16

  • कीमत - 11,499

Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.1 होगा। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड HiOS 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G79 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। Tecno Camon 16  स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और एक AI लेंस मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.