Move to Jagran APP

World Password Day 2023: पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा पछताना

World Password Day 2023 Tips To Create Strong Password दुनिया भर में करोड़ो लोगों के पासवर्ड को हैक कर लिया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसे आपको पासवर्ड बनाते समय ध्यान में रखनी चाहिए। (फाइल फोटो जागरण )

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Thu, 04 May 2023 05:32 PM (IST)Updated: Thu, 04 May 2023 05:32 PM (IST)
World Password Day 2023: Keep these things in mind while creating password

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बहुत कम लोगों को पता होता है कि आज के दिन यानी 04 मई को वर्ल्ड पासवर्ड डे (World Password Day 2023) मनाया जाता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात कि जानकारी दी गई थी कि आजकल के लोग अपने पासवर्ड को लेकर ज्यादा सतर्क नहीं है।

कई ऐसे यूजर्स हैं जो काफी कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इन आसान से कमजोर पासवर्ड को हैकर आसनी से 1 मिनट से भी कम समय में इन्हें क्रैक कर लेते हैं। आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ तरीके के बारे में बताने वाले हैं। आप कुछ पासवर्ड बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में आपको डिटेल से बताने वाले हैं।

1. एक पासवर्ड का कई बार न करें इस्तेमाल

अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए हमेशा अलग पासवर्ड रखें। हालांकि एक नार्मल पासवर्ड सेट करने से याद रखना आसान हो जाता है, लेकिन यह आपके सभी अकाउंट को सिर्फ 1 पासवर्ड के लीक होने का कारण भी बना सकता है। आसान यानी कमजोर पासवर्ड को हैकर 1 सेकेण्ड से भी कम समय में क्रैक कर देते हैं। इसलिए अगर आपके पास कई सोशल प्लेटफॉर्म है तो सबका पासवर्ड एक जैसा रखने से बचें।

2. रैंडम वर्ड का करें इस्तेमाल

ऐसे पासवर्ड जिनमें वर्ड, नंबर्स और सिंबल का मिक्स होता है, उनका अनुमान लगाना अधिक कठिन होता है और इसलिए उनके हैक होने की संभावना कम होती है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करें जिसमें वर्ड, नंबर्स और सिंबल का मिक्स हो। ऐसे मजबूत पासवर्ड को क्रैक करना आसान नहीं होता है।

3. लंबे पासवर्ड रखें

छोटे पासवर्ड का अनुमान लगाना आसान होता है, और यदि साइबर अपराधियों को आपके अकाउंट तक पहुंच हो जाती है। इसलिए, पासवर्ड बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो कम से कम 8-12 वर्ड लंबा हो क्योंकि इसे समझने में अधिक समय लगता है। लंबे वर्ड वाले पासवर्ड को हैक करना काफी मुश्किल होता है।

4. 2FA/MFA फीचर का करें इस्तेमाल

पासवर्ड लंबे रखने के अलावा उसे और एक्स्ट्रा सेफ रखना बेहद जरूरी है। अधिकतर प्लेटफॉर्म ईमेल और फोन नंबर आदि के माध्यम से ओटीपी जैसे अतिरिक्त सुरक्षा ऑप्शन प्रदान करते हैं। पासवर्ड के चोरी या हैक से बचने के लिए अपने फोन में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। अगर किसी हैकर्स को आपका पासवर्ड पता भी चल जाये तो वो आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता है, जब-तक उसको ओटीपी न मिल जाए।

5. पासवर्ड को कहीं नोट न करें

अपने पासवर्ड को कागज पर न लिखें। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक आदि पर भी न भेजें। यदि आपको पासवर्ड को कहीं नोट करना है तो आप पासवर्ड मैनेजर को अपने फोन में सेव रख सकते हैं। कई बार हम अपने पासवर्ड को फोन में नोट करके लिख देते हैं, ऐसे में कोई भी पासवर्ड को देख सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

ऐसे पासवर्ड भूल कर न बनाएं

123456,12345678,bigbasket,123456789,pass@123,abcd1234,googledummy, India@123, p@ssw0rd, 987654321 ये कुछ ऐसे पासवर्ड हैं जिनको 1 सेकेंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.