रास्ते में चलते हुए चला रहे Smartphone, कहीं टकरा कर हो न जाएं धड़ाम; तुरंत ऑन करें ये सेटिंग
क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं जो रास्ते में चलते हुए भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन में एक खास सेटिंग के साथ आप की इस आदत का खास ख्याल रखा गया है।दरअसल फोन में Heads Up सेटिंग की सुविधा मिलती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं जो रास्ते में चलते हुए भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन में एक खास सेटिंग के साथ आप की इस आदत का खास ख्याल रखा गया है।
एंड्रॉइड फोन में कौन-सी सेटिंग है मौजूद
दरअसल, बहुत कम स्मार्टफोन यूजर को जानकारी होगी कि फोन में Heads Up सेटिंग की सुविधा मिलती है। इस सेटिंग को इनेबल कर आप आराम से फोन का इस्तेमाल चलते हुए कर सकते हैं।
क्या है Heads Up सेटिंग
दरअसल, एंड्रॉइड फोन यूजर्स को Digital Wellbeing & Parental Control सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग में ही Heads Up सेटिंग मौजूद होती है। यह सेटिंग स्मार्टफोन यूजर के लिए एक खास तरह से काम करती है।
ये भी पढ़ेंः देखते ही देखते फोन का Text और Icon हो जाएंगे बड़े, साउंड हो जाएगी तेज; Smartphone की ये सेटिंग आएगी आपके काम
Heads Up सेटिंग कैसे करती है काम
Heads Up सेटिंग इनेबल रखते हैं तो फोन की स्क्रीन पर हेड्स अप का पॉप-अप मैसेज समय-समय पर डिस्प्ले होता रहेगा। यह सेटिंग डिटेक्ट करती है कि डिवाइस का इस्तेमाल यूजर चलते हुए कर रहा है।
ऐसे में रास्ते में किसी चीज से टकराने की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए यूजर को फोन से ध्यान हटाने के लिए याद दिलाया जाता है।
Heads Up सेटिंग को फोन में ऐसे करें इनेबल
- सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की Settings पर टैप करना होगा।
- अब स्क्रॉल डाउन कर Digital Wellbeing & Parental Control सेटिंग पर आना होगा।
- अब स्क्रॉल डाउन करने पर Heads Up सेटिंग नजर आती है।
- सेटिंग पर टैप करना होगा।
- इस सेटिंग के आगे बने टॉगल को ऑन करना होगा।