Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine's Day 2024: प्यार के खास दिन पर करें मोहब्बत का इजहार, अपने वैलेंटाइन को ऐसे भेजें WhatsApp stickers और GIF

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:00 PM (IST)

    कल वैलेंटाइन डे यानी प्रेमियों का दिन है। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन का दिन खास बनाना चाहते हैं तो शुरुआत उन्हें वैलेंटाइन डे विश करने के साथ कर सकते हैं। जी हां इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आप अपने वैलेंटाइन को स्टीकर्स और जीआईएफ भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर वैलेंटाइन डे का स्टीकर और जीआईएफ भेजने का प्रोसेस बेहद आसान है।

    Hero Image
    प्यार के खास दिन पर करें मोहब्बत का इजहार, ऐसे भेजें स्टीकर्स और जीआईएफ

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे यानी प्रेमियों का दिन है। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन का दिन खास बनाना चाहते हैं तो शुरुआत उन्हें वैलेंटाइन डे विश करने के साथ कर सकते हैं।

    जी हां, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आप अपने वैलेंटाइन को स्टीकर्स और जीआईएफ भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

    बिना ऐप डाउनलोड किए भेजें स्टीकर

    वॉट्सऐप पर वैलेंटाइन डे का स्टीकर और जीआईएफ भेजने के लिए आपको किसी तरह के किसी स्टीकर ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप कीबोर्ड और जीबोर्ड पर ही स्टीकर्स और जीआईएफ की सुविधा मौजूद है।

    वॉट्सऐप कीबोर्ड

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब अपने वैलेंटाइन के चैट पेज पर आना होगा।
    • अब मैसेज टाइपिंग बॉक्स पर लेफ्ट साइड में बने स्माइली पर क्लिक करना होगा।
    • अब GIF पर क्लिक करना होगा।
    • अब लेफ्ट साइड पर बने सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Valentine's day पर टैप करना होगा।
    • अब किसी भी एक जीआईएफ पर टैप कर इसे सेंड करना होगा।
    • स्टीकर्स भेजने के लिए स्टीकर आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब हार्ट, लव जैसे स्टीकर सर्च आइकन के साथ सर्च कर सेंड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Valentine’s Day Alert! प्यार के नाम पर टूट न जाए दिल, बैंक अकाउंट लूट लेंगे स्कैमर्स; भूलकर भी न करें ये काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल जीबोर्ड

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब अपने वैलेंटाइन के चैट पेज पर आना होगा।
    • अब जीबोर्ड ओपन होगा।
    • अब जीबोर्ड पर बने स्माइली आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब सर्च आइकन पर Valentine's day 2024 टाइप करना होगा।
    • अब अपने पसंद के किसी एक स्टीकर पर टैप कर सकते हैं।
    • जीआईएफ के लिए GIF पर टैप करना होगा।
    • अब किसी एक जीआईएफ को सेलेक्ट कर सेंड कर सकते हैं।