Smartphone में नहीं मिल रहे समय पर नोटिफिकेशन, Android फोन में ये टिप्स आएंगे आपके काम
स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सारा दिन होता है। आज के समय में फोन से सारे जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं ऐसे में फोन पर मिलने वाले नोटिफिकेशन और अलर्ट और भी जरूरी हो जाते हैं। फोन में जो ऐप जरूरी होते हैं उनके लिए हम नोटिफिकेशन हमेशा इनेबल रखते हैं। हालांकि कई बार नोटिफिकेशन मिलने को लेकर परेशानी आने लगती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सारा दिन होता है। आज के समय में फोन से सारे जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं, ऐसे में फोन पर मिलने वाले नोटिफिकेशन और अलर्ट और भी जरूरी हो जाते हैं।
फोन में जो ऐप जरूरी होते हैं, उनके लिए हम नोटिफिकेशन हमेशा इनेबल रखते हैं। हालांकि, कई बार नोटिफिकेशन मिलने को लेकर परेशानी आने लगती है।एंड्रॉइड फोन में नोटफिकेशन और अलर्ट या तो देरी से मिलते हैं या मिलते ही नहीं हैं। ऐसा हो तो कुछ टिप्स को फॉलो कर फोन में नोटिफिकेशन की इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है-
Android फोन में ऐसे मिलेगा नोटिफिकेशन अलर्ट
बैटरी सेवर सेटिंग करें चेक
अगर फोन में नोटिफिकेशन को लेकर परेशानी आ रही है तो इसकी वजह फोन में ऑन बैटरी सेवर सेटिंग हो सकती है। दरअसल, इस सेटिंग के ऑन होने पर नोटिफिकेशन देरी से रिसीव होते हैं।डू नोट डिस्टर्ब सेटिंग करें चेक
इसी तरह फोन में डू नोट डिस्टर्ब सेटिंग ऑन हो तो नोटिफिकेशन को लेकर परेशानी आने लगती है। अगर आप इस सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं तो इस सेटिंग के इनेबल-डिसेबल होने को लेकर अलर्ट रहना होगा।