Move to Jagran APP

Smartphone में नहीं मिल रहे समय पर नोटिफिकेशन, Android फोन में ये टिप्स आएंगे आपके काम

स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सारा दिन होता है। आज के समय में फोन से सारे जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं ऐसे में फोन पर मिलने वाले नोटिफिकेशन और अलर्ट और भी जरूरी हो जाते हैं। फोन में जो ऐप जरूरी होते हैं उनके लिए हम नोटिफिकेशन हमेशा इनेबल रखते हैं। हालांकि कई बार नोटिफिकेशन मिलने को लेकर परेशानी आने लगती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 15 Feb 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
ये सेटिंग हैं फोन में ऑन, इसलिए नोटिफिकेशन मिलने में आ रही परेशानी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सारा दिन होता है। आज के समय में फोन से सारे जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं, ऐसे में फोन पर मिलने वाले नोटिफिकेशन और अलर्ट और भी जरूरी हो जाते हैं।

फोन में जो ऐप जरूरी होते हैं, उनके लिए हम नोटिफिकेशन हमेशा इनेबल रखते हैं। हालांकि, कई बार नोटिफिकेशन मिलने को लेकर परेशानी आने लगती है।

एंड्रॉइड फोन में नोटफिकेशन और अलर्ट या तो देरी से मिलते हैं या मिलते ही नहीं हैं। ऐसा हो तो कुछ टिप्स को फॉलो कर फोन में नोटिफिकेशन की इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है-

Android फोन में ऐसे मिलेगा नोटिफिकेशन अलर्ट

बैटरी सेवर सेटिंग करें चेक

अगर फोन में नोटिफिकेशन को लेकर परेशानी आ रही है तो इसकी वजह फोन में ऑन बैटरी सेवर सेटिंग हो सकती है। दरअसल, इस सेटिंग के ऑन होने पर नोटिफिकेशन देरी से रिसीव होते हैं।

डू नोट डिस्टर्ब सेटिंग करें चेक

इसी तरह फोन में डू नोट डिस्टर्ब सेटिंग ऑन हो तो नोटिफिकेशन को लेकर परेशानी आने लगती है। अगर आप इस सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं तो इस सेटिंग के इनेबल-डिसेबल होने को लेकर अलर्ट रहना होगा।

फोन को करें रिस्टार्ट

अगर फोन में नोटिफिकेशन को लेकर परेशानी आ रही है तो फोन को रिस्टार्ट किया जा सकता है। दरअसल, कई बार फोन की सेटिंग डिवाइस रिबूट और रिसेट करने से भी ठीक हो जाती हैं।

ऐप-नोटिफिकेशन सेटिंग करें चेक

इसी तरह किसी स्पेसिफिक ऐप के नोटिफिकेशन समय पर नहीं मिल पा रहे हैं तो फोन की नोटिफिकेशन सेटिंग चेक किया जाना जरूरी है। फोन की नोटिफिकेशन सेटिंग में हर ऐप के आगे नोटिफिकेशन टॉगल की सुविधा मिलती है।

स्पेसिफिक ऐप को करें फोर्स स्टॉप

किसी स्पेसिफिक ऐप में नोटिफिकेशन समय पर नहीं मिल रहे हैं तो ऐप को फोर्स स्टॉप भी किया जा सकता है। फोर्स स्टॉप क्लोज करने के साथ फोन में नोटिफिकेशन की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः Honor X9b 5G: 5800mAh बैटरी वाले तगड़े फोन की आज हो रही एंट्री, गिरने पर नहीं टूटेगा डिस्प्ले; एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है स्क्रीन