Move to Jagran APP

बाइक पर हैं सवार या भीड़भाड़ में नहीं कर पा रहे WhatsApp इस्तेमाल? बिना टाइप किए भी भेज सकेंगे मैसेज

रास्ते में चलते हुए या बाइक में सवार होने पर वॉट्सऐप से मैसेज टाइप कर सेंड करना मुश्किल है लेकिन एक ट्रिक की मदद से आपका काम आसान हो सकता है। आपको वॉट्सऐप पर मैसेज टाइप करने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं होगी।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Mon, 06 Feb 2023 02:27 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 02:43 PM (IST)
बाइक पर हैं सवार या भीड़भाड़ में नहीं कर पा रहे WhatsApp इस्तेमाल? बिना टाइप किए भी भेज सकेंगे मैसेज
Send whatsApp Message Without Typing, Pic courtesy- Pexels

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप का इस्तेमाल करना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। फैमिली, दोस्तों, रिश्तेदारों से बातें करने के अलावा चैटिंग के इस ऐप के जरिए वर्क प्लेस पर भी बहुत से काम होते हैं। ऐसे में कई बार आप रास्ते में हों और ऑफिस के ग्रुप से किसी अर्जेंट मैसेज का रिप्लाई करना जरूरी हो तो, आप परेशान होने लगते हैं।

loksabha election banner

रास्ते में चलते हुए या बाइक में सवार होने पर वॉट्सऐप से मैसेज टाइप करना मुश्किल है लेकिन एक ट्रिक की मदद से आपका काम बेहद आसान हो सकता है। आपको वॉट्सऐप पर मैसेज टाइप करने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं होगी।

जी हां, वॉट्सऐप यूजर वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से मैसेज सेंड कर सकते हैं। आइए फटाफट जानते हैं, एंड्रॉइड और आईफोन यूजर के लिए ये ट्रिक कैसे काम करेगी।

एंड्रॉइड यूजर वॉट्सऐप पर मैसेज सेंड करने के लिए ऐसे करें गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट ऐप को एक्टीवेट करना होगा, इसके लिए ऐप ओपन कर Hey Google बोलना होगा।
  • वर्चुअल असिस्टेंट के रिस्पॉन्स के बाद आप वॉट्सऐप पर किसी पर्सन और ग्रुप में मैसेज बोल कर सेंड कर सकते हैं।
  • इसके लिए जरूरी है कि आप सभी कॉन्टेक्ट्स की जानकारी सही नाम के साथ सेव रखें, ताकि गलत जगह मैसेज ना जाए।
  • एक बार पूरा मैसेज और पर्सन जिसे भेजा जाना है, की जानकारी जांच लें उसके बाद इसे Okay Send It कहकर प्रोसीड कर सकते हैं।

आईफोन यूजर वॉट्सऐप पर मैसेज सेंड करने के लिए ऐसे करें वर्चुअल असिस्टेंट का इस्तेमाल

  • आईफोन यूजर को सबसे पहले Siri को एक्टिवेट करना होगा।
  • इसके लिए सेटिंग में जाना होगा, Siri and Search पर क्लिक कर, टोगल को ऑन करना होगा।
  • अब ऐप्स पर जाकर WhatsApp पर क्लिक करना होगा। यहां Use With Ask Siri टोगल ऑन करना होगा।
  • इसके बाद आसानी से WhatsApp पर बिना टाइप किए आप कॉन्टेक्ट्स को मैसेज सेंड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S23 के लॉन्च के बाद फिर कम हुई Galaxy S22 की कीमत, अब मिल रहा है बेहद सस्ता, जानिए नयी कीमत

Telegram में आया नया फीचर, यूजर्स अब आसानी से पढ़ सकेंगे किसी भी भाषा में आए संदेश को


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.