Move to Jagran APP

iPhone पर करनी है कॉल रिकॉर्ड तो यह तरीका आएगा बेहद काम

iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए वैसे तो कई ऐप्स मौजूद हैं लेकिन हम आपको Google Voice के बारे में बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 22 Nov 2018 12:43 PM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 05:00 PM (IST)
iPhone पर करनी है कॉल रिकॉर्ड तो यह तरीका आएगा बेहद काम
iPhone पर करनी है कॉल रिकॉर्ड तो यह तरीका आएगा बेहद काम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हमारे पास आए दिन कई कॉल्स आती हैं। कई लोग इन्हें प्रूफ के तौर पर रिकॉर्ड भी करते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि फोन में कॉल रिकॉर्ड करना आसान ही हो। अगर iPhone यूजर्स ऐसा सोचते हैं कि महज एक बटन प्रेस करने से आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं तो आप गतल सोच रहे हैं। क्योंकि iPhone में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करनी पड़ती है। iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए वैसे तो कई ऐप्स मौजूद हैं लेकिन हम आपको Google Voice के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

जानें Google Voice से कैसे रिकॉर्ड करें कॉल?

Google Voice से केवल इनकमिंग कॉल रिकॉर्ड की जा सकती हैं। इसके लिए आपको अकाउंट सेटअप करना होगा। इसके लिए आपको voice.google.com पर जाना होगा। यहां इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। जब आपको अकाउंट सेट हो जाए तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग को इनेबल करना होगा। यह रिकॉर्डेड कॉल को MP3 फॉर्मेट में सेव कर देगा।

  • सबसे पहले Google Voice के होमपेज पर जाएं।
  • यहां आपको बायीं तरफ तीन डॉट आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • कॉल्स सेक्शन में स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको इनकमिंग कॉल ऑप्शन को ऑन करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आप इनकमिंग कॉल्स को कीपैड में 4 नंबर प्रेस कर रिकॉर्ड कर पाएंगे।
  • ध्यान रहे कि ऐसा करने से जिसकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है इसे भी नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि उसकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।

अगर आप रिकॉर्डिंग को रोकना चाहते हैं तो आपको दोबारा 4 प्रेस करना होगा। या फिर कॉल काटनी पड़ेगी। रिकॉर्डिंग रोकने के बाद गूगल ऑटोमैटिकली आपकी कन्वर्सेशन को इनबॉक्स में सेव कर देगा। यहां से आप रिकॉर्डिंग्स को सुन व डाउनलोड कर सकते हैं।

जाने कैसे सुन पाएंगे रिकॉर्डिंग्स:

  • इन रिकॉर्डिंग्स को सुनने के लिए आपको Google Voice ऐप डाउनलोड करनी होगी।
  • यहां सबसे ऊपर बायीं तरफ मेन्यू आइकन मौजूद होगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • अब रिकॉर्डेड पर क्लिक करें। यहां से आप रिकॉर्डेड कॉल सुन पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Word Television Day: Detel जल्द लॉन्च करेगा सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी

अभिजीत बोस बने WhatsApp इंडिया के कंट्री हेड, खड़ी करेंगे नई टीम

Samsung Galaxy A8s के फीचर्स लीक, हो सकता है दुनिया का पहला Infinity-O स्मार्टफोन  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.