Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 vs iPhone 16: कैमरा से लेकर बैटरी और स्क्रीन साइज तक...जानें नए मॉडल में क्या है नया?

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    iPhone 17 vs iPhone 16 Apple ने 9 सितंबर को अपना बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च किया है। इसमें iPhone 16 की तुलना में बड़े अपग्रेड देखने को मिले हैं जैसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट Ceramic Shield 2 और दमदार A19 चिप। कैमरा भी अब 48MP डुअल लेंस और नए 24MP फ्रंट कैमरे के साथ और बेहतर हुआ है।

    Hero Image
    iPhone 17 और iPhone 16 में क्या कुछ अंतर है यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने मंगलवार, 9 सितंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज़ को दुनिया के सामने पेश किया। उम्मीद के मुताबिक, इस नए iPhone 17 सीरीज में परफॉर्मेंस, कैमरा, स्क्रीन क्वालिटी और बैटरी लाइफ में बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए देखते हैं कि नया iPhone 17 अपने पिछले मॉडल iPhone 16 से कैसे आगे है, जो पिछले साल सितंबर में लॉन्च होने के बाद मार्केट में गेमचेंजर साबित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 बनाम iPhone 16: क्या कुछ है नया? (Apple iPhone comparison)

    Apple फैंस के मन में हमेशा ये सवाल रहता है कि उन्हें अपने मौजूदा iPhone के साथ रहना चाहिए या नए मॉडल पर अपग्रेड करना चाहिए। इस बार Apple ने iPhone 17 में इतने बड़े बदलाव किए हैं कि iPhone 16 या उससे पुराने मॉडल के यूज़र्स भी नए डिवाइस को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। ड्यूरेबिलिटी और फास्ट परफॉर्मेंस से लेकर डिजाइन तक, iPhone 17 में लगभग हर मामले में बड़े अपग्रेड दिए गए हैं।

    iPhone 17 अब 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि iPhone 16 में 6.1 इंच स्क्रीन थी। इसका स्क्रीन साइज अब iPhone 16 Pro के बराबर हो गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो अलवेज-ऑन मोड में एफिशिएंसी के लिए 1Hz तक जा सकता है। एक और बड़ा बदलाव इसका 3000nits पीक ब्राइटनेस है।

    आपको बता दें कि iPhone 16 में आउटडोर यूज़ के लिए 2000nits और HDR कंटेंट के लिए 1600nits ब्राइटनेस थी और उसमें सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता था।

    Apple iPhone 17

    अंदर की बात करें तो iPhone 17 को A19 चिप पावर करती है जो 3nm TSMC प्रोसेसर पर बनी है और इसमें 6-कोर CPU और 5-कोर GPU है। कंपनी का दावा है कि ये अपग्रेड iPhone 16 के A18 चिपसेट से 20% तेज है।

    एक और बड़ा हाइलाइट है कि iPhone 17 का डिस्प्ले 'Ceramic Shield 2' से बना है, जिससे ये पिछले वर्जन की तुलना में 3 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 17 में 48-मेगापिक्सल मेन सेंसर और नया 48-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। इससे 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो के साथ बेहतर मैक्रो फोटोज भी मिलेंगी।

    TechCrunch के मुताबिक, Apple ने फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड किया है। अब इसमें 24-मेगापिक्सल स्क्वायर सेंसर है, जिससे यूजर अलग-अलग फॉर्मेट में सेल्फी ले सकते हैं। ये कॉल्स के लिए सेंटर स्टेज सपोर्ट भी देता है।

    FASQs

    iPhone 17 की कीमत क्या है?

    भारत में iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये रखी गई है, जिसमें 256GB स्टोरेज मिलता है।

    क्या Apple ने iPhone 17 में बैटरी लाइफ अपग्रेड की है?

    Apple का कहना है कि नया मॉडल iPhone 16 से 8 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप देता है।

    क्या iPhone 17 में 128GB वेरिएंट मिलेगा?

    नहीं, बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज से शुरू होता है।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: एपल का सबसे पतला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Plus वेरिएंट की लेगा जगह