Move to Jagran APP

क्या आपका Laptop स्लो है? यहां जानिए Computer को बूस्ट करने के आसान टिप्स और ट्रिक्स

लैपटॉप और कंप्यूटर चलाते समय कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी डिवाइस अचानक स्लो हो जाती है जिसके कारण आपका कोई जरूरी काम रुक सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं डिवाइस को बूस्ट करने का आसान तरीका।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sat, 12 Feb 2022 02:57 PM (IST)Updated: Sat, 12 Feb 2022 03:05 PM (IST)
लैपटॉप और कंप्यूटर को बूस्ट करने का आसान तरीका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंप्यूटर और लैपटॉप ने हमारी जिन्दगी में अहम जगह बना ली है। हम अपने दफ्तर का काम करने से लेकर गेम खेलने और वीडियो देखने तक के लिए इन डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ये लैपटॉप और कंप्यूटर काम दौरान हैंग या स्लो हो जाते हैं, जिससे हमें बहुत परेशानी होती है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।

कुछ सॉफ्टवेयर को डिलीट करें

अगर आपका पीसी या लैपटॉप स्लो या हैंग हो गया है तो सबसे पहले अपने डिवाइस में से उन सॉफ्टवेयर को डिलीट करें, जो आपके काम नहीं आ रहे हैं। ऐसा करने से कंप्यूटर और लैपटॉप तेजी से काम करने लगेंगे और आपका डिवाइस कभी हैंग भी नहीं होगा। सॉफ्टवेयर डिलीट करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें

  • सॉफ्टवेयर डिलीट करने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप के कंट्रोल पैनल में जाएं।
  • अब Uninstall a Program ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप यहां से उन सॉफ्टवेयर को डिलीट करें, जो आपके काम नहीं आ रहे हैं।

डिस्क क्लीन करें
डिस्क क्लीन-अप कंप्यूटर और लैपटॉप को बूस्ट करने का एक प्रभावी तरीका है। डिस्क क्लीन-अप अस्थायी फाइल, ऑफलाइन थंबनेल और वेब डेटा को क्लीन करने में मदद करता है। डिस्क क्लीन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें  

  • कंप्यूटर और लैपटॉप को ओपन करके माय कंप्यूटर सेक्शन में जाएं।
  • अब डिस्क ड्राइव पर क्लिक करें।
  • यहां Properties पर टैप करें।
  • नीचे की तरफ आपको डिस्क क्लीन अप का विकल्प का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • इतना करते ही डिस्क में मौजूद फाइल और वेब डेटा डिलीट हो जाएगा और आपका सिस्टम तेजी से काम करेगा।

सिस्टम बूस्ट करने के लिए ज्यादा RAM का उपयोग करें

कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड बूस्ट करने का यह एक प्रभावी तरीका है। आप सिस्टम बूस्ट करने के लिए अधिक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक रैम जुड़ने से आपका सिस्टम तेजी से काम करेगा और कभी हैंग भी नहीं होगा। आप Corsair और Kingston जैसी जानी मानी कंपनियों की रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.