Move to Jagran APP

इस दिवाली ऑनलाइन Electronic Products पर लगी सेल की लड़ी, पढ़ें Best ऑफर डिटेल्स

हम आपके लिए एक पैकेज लाएं हैं जिसमें आपको फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम के मुख्य और आकर्षक ऑफर्स की डिटेल दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 04:46 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 12:04 PM (IST)
इस दिवाली ऑनलाइन Electronic Products पर लगी सेल की लड़ी, पढ़ें Best ऑफर डिटेल्स
इस दिवाली ऑनलाइन Electronic Products पर लगी सेल की लड़ी, पढ़ें Best ऑफर डिटेल्स

नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एसी, स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट खरीदने के लिए आप दिवाली का इंतजार करते होंगे। क्योंकि दिवाली पर ई-कॉमर्स कंपनियां सेल की झड़ी लगा देती हैं। अब किसी वेबसाइट पर कौन-सा प्रोडक्ट कितना सस्ता मिल रहा है या कहां पर सबसे बेस्ट डील मिल रही है, इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि आपको हर वेबसाइट पर जाकर डीटेल्स देखनी होती हैं। जाहिर है कि फेस्टिव सीजन में इतना टाइम किसी के पास नहीं होता कि इतनी वेबसाइट्स पर जाकर ऑफर्स की डिटेल ले सके। इसी के चलते हम आपके लिए एक पैकेज लाएं हैं जिसमें आपको फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम के मुख्य और आकर्षक ऑफर्स की डिटेल्स की जानकारी मिलेगी।

loksabha election banner

Flipkart:

Flipkart की फेस्टिव सेल 5 नवंबर तक चलेगी। कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए SBI के साथ साझेदारी की है। SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Thomson B9 Pro 32 inch: इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसे 29 फीसद डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए 2,000 रुपये प्रति महीने पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

MarQ by Flipkart Dolby Certified Android 43 inch: इसे 34 फीसद डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 42,999 रुपये है। अगर ग्राहक इसकी पेमेंट PhonePe से करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए इसे 4,667 रुपये प्रति महीने पर इसे खरीदा जा सकता है।

Samsung 6.2 kg Fully Automatic Machine: इसे 11 फीसद डिस्काउंट के साथ 12,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 14,600 रुपये है। इसे 3,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक इसकी पेमेंट PhonePe से करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए इसे 1,075 रुपये प्रति महीने पर इसे खरीदा जा सकता है।

Livpure LIV-PEP-PRO-PLUS+: इसे 48 फीसद के डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 15,500 रुपये है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसे 667 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसकी पेमेंट PhonePe से करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।

Mitashi 240 L Direct Cool Double Door 2 Star Refrigerator: इसकी कीमत 21,990 रुपये है। इसे 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकेगा। ग्राहक को 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। अगर ग्राहक PhonePe से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ मिलेगा।

Maharaja Whiteline Neo: 62 फीसद के डिस्काउंट के साथ इसे 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 3,199 रुपये है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व के ईएमआई कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर उपलब्ध है। अगर ग्राहक PhonePe से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ मिलेगा।

IFB 23 L Convection Microwave Oven: इसे 13,090 रुपये के बजाय 8,690 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर ग्राहक PhonePe से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ मिलेगा। इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर 966 रुपये प्रति महीने देकर खरीद जा सकता है।

Orpat Oeh-1220 Fan Room Heater: इसे 18 फीसद डिस्काउंट के साथ 1,125 रुपये के बजाय 915 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक इसकी पेमेंट PhonePe से करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ मिलेगा।

Acer Predator Helios 300 Core i7 8th Gen: इसकी कीमत 1,27,990 रुपये है। इसे 40 फीसद ऑफ के साथ 75,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ मिलेगा। अगर ग्राहक अपने पुराने लैपटॉप से इसे एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफ भी दिया जाएगा। अगर ग्राहक इसकी पेमेंट PhonePe से करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।

Samsung Galaxy On6: इस फोन को 1,590 रुपये या इससे कम में खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि इसे इतनी कम कीमत में कैसे खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 15,490 रुपये है। इसे 22 फीसद ऑफ के साथ 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक को इस फोन पर 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। ऐसे में अगर ग्राहक इस फोन को इस ऑफर के साथ लेते हैं और उन्हें पूरी एक्सचेंज वैल्यू भी मिल जाती है तो उन्हें यह फोन 990 रुपये में मिल सकता है। इस फोन पर 70 फीसद तक की बायबैक वैल्यू भी दी जा रही है। अगर ग्राहक इस स्कीम के जरिए फोन लेते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 1,590 रुपये में मिल सकता है। 11,990 रुपये के फोन पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट और 8,400 रुपये की 70 फीसद बायबैक वैल्यू दी जाएगी। लेकिन यह स्कीम तभी काम करेगी जब ग्राहक सैमसंग से ही अपग्रेड करेंगे।

Amazon:

Amazon की ग्रेट इंडियन सेल 5 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान HDFC बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही अमेजन पे से पेमेंट करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। बजाज फिन्सर्व के जरिए डेबिट व क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदारी की जा सकती है। वही, एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।

OnePlus 6T: इस फोन की कीमत 37,999 रुपये है। इस पर 16,000 रुपये तक का एक्सेचंज ऑफर दिया जा रहा है। वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 360 जीबी अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा। साथ ही जियो यूजर्स को 5,400 रुपये का कैशबैक और 3 टीबी तक 4जी डाटा मिलेगा। वहीं, रेडबस, इजमाइट्रिप, नेटमेड्स और फासोस के लिए 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।

Bajaj 17 L Solo Microwave Oven: इसे 1,800 रुपये के डिस्काउंट के साथ 3,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही रेडबस, इजमाइट्रिप, नेटमेड्स और फासोस के लिए 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसे HDFC, बजाज फिन्सर्व समेत अन्य ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। यही नहीं, स्विगी, बुकमाईशो और अमेजन के लिए यूजर्स को 100 फीसद कैशबैक ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

Pigeon by Stovekraft Torrent 750-Watt Mixer Grinder: इसकी कीमत 3,595 रुपये है। इसे 2,106 रुपय के साथ 1,489 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका पेमेंट भीम ऐप या रूपे एटीएम कार्ड से करने पर 10 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक को अमेजन पे बैलेंस में क्रेडिट किया जाएगा। इसे HDFC, बजाज फिन्सर्व समेत अन्य ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।

Aquafresh Swift 15 Ltr Mineral Ro: इसे 11,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही रेडबस, इजमाइट्रिप, नेटमेड्स और फासोस के लिए 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसे HDFC, बजाज फिन्सर्व समेत अन्य ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसका पेमेंट भीम ऐप या रूपे एटीएम कार्ड से करने पर 10 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक को अमेजन पे बैलेंस में क्रेडिट किया जाएगा।

Dell Vostro 3478 Intel Core i3 8th Gen: इसकी कीमत 32,607 रुपये है। इसे 7,617 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। पुराना लैपटॉप देकर इस लैपटॉप को 14,014 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है। बाकी के ऑफर्स लगभग समान ही हैं।

Panasonic 32 inches HD Ready LED TV: इसे 12,410 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 16,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है। बाकी के ऑफर्स लगभग समान ही हैं।

LG 260 L 4 Star Frost Free Double Door Refrigerator: इसे 7,700 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 22,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 30,690 रुपये है। इस पर 5,901 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है। बाकी के ऑफर्स लगभग समान ही हैं।

BPL 6.2 kg Fully-Automatic: इसे 5,491 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 14,990 रुपये है। साथ ही रेडबस, इजमाइट्रिप, नेटमेड्स और फासोस के लिए 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसे HDFC, बजाज फिन्सर्व समेत अन्य ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। बाकी के ऑफर्स लगभग समान ही हैं।

Paytm Mall:

Paytm की फेस्टिव सेल 7 नवंबर तक चलेगी। कंपनी सेल में ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध करा रही है। इसमें नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट, कैशबैक समेत बैंक ऑफर्स उपलब्ध हैं।

Micromax 32 Inch: इसे 33 फीसद डिस्काउंट के साथ 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, LAPP16 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर 2,238 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Whirlpool 7 Kg Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: इसे 27,050 रुपये के बजाय 21,050 रुपये में खरीदा जा सकेगा। LAPP15 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहक को 3,158 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा।

LG Direct Cool 215 L Single Door Refrigerator: इसे 6 फीसद डिस्काउंट के साथ 19,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 20,990 रुपये है। वहीं, LAPP15 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहक को 2,970 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा।

Hitachi 1.5 Ton Split AC: इसे 46,790 रुपये के बजाय 34,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 25 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। LA23 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहक को 8,050 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा।

Lenovo Ideapad 320: इस लैपटॉप पर 19 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 37,890 रुपये के बजाय 30,750 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा। LAPTOP10 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहक को 3,075 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Canon EOS 1300D Kit: इसे 31,995 रुपये के बजाय 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 12 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। CAMERA7 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहक को 1,960 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा।

Bajaj Rex 500 W Mixer Grinder: इसे 39 फीसद डिस्काउंट के साथ 2,150 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 3,499 रुपये है। एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, पहला UPI पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा।

Oppo F9 Pro: इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 25,990 रुपये है। इसके साथ ही MOB2400 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 2,400 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। हमने Apple iPhone 8 Plus को एक्सचेंज कर देखा तो कैशबैक 21,000 दिखाया। नो कॉस्ट ईएमआई के अलावा एक्सिस बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा।

Festive Lights: सेल में ब्रास दिया को 69 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, टेराकोटा दिया को 60 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इलेक्ट्रिक दिया और टेबल लैंप को 199 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। फ्लोर लैंप्स को 620 फीसद तक के डिस्काउंट और स्मार्ट लाइट्स को 149 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा।

उम्मीद है कि इन सभी ऑफर्स का जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी। हमने इस लिस्ट में हमारे मुताबिक बेस्ट डील्स दी हैं जो यूजर्स को पसंद आ सकती हैं।

नोट: उपरोक्त सभी प्रोडक्टस की कीमत में समय और दिन या सेल होने या न होने के हिसाब से अंतर आ सकता है। ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जरुर चेक करें।

यह भी पढ़ें:

दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 2: 10000 से 20000 रुपये में फेस्टिव सीजन पर खरीद के लिए बेस्ट विकल्प

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल: OnePlus से Apple तक इन प्रोडक्टस पर मिल रही Big Deals

दिवाली स्मार्टफोन सीरीज 1: 10000 रुपये तक के बजट में ये स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.