Move to Jagran APP

Whatsapp के इस स्मार्ट ट्रिक से नंबर बदलने पर भी आपका डाटा रहेगा सुरक्षित

Whatsapp में 2017 में एक फीचर जोड़ा गया है जो आपके पर्सनल डाटा को डिलीट होने से बचाता है

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 04 Feb 2019 09:17 AM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 04:21 PM (IST)
Whatsapp के इस स्मार्ट ट्रिक से नंबर बदलने पर भी आपका डाटा रहेगा सुरक्षित
Whatsapp के इस स्मार्ट ट्रिक से नंबर बदलने पर भी आपका डाटा रहेगा सुरक्षित

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कई बार हमें अपना Whatsapp नंबर बदलना पड़ता है या फिर स्मार्टफोन बदलना पड़ता है। Whatsapp नंबर बदलने या स्मार्टफोन बदलने की वजह से कभी-कभी हमारा पर्सनल डाटा डिलीट हो जाता है। Whatsapp में 2017 में एक फीचर जोड़ा गया है जो आपके पर्सनल डाटा को डिलीट होने से बचाता है। Whatsapp के इस फीचर की मदद से आप अपने Whatsapp डाटा को बचा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना होगा। आज हम आपको Whatsapp नंबर बदलने के आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना पर्सनल डाटा डिलीट हुए नबंर बदल सकते हैं।

loksabha election banner

- सबसे पहले आप अपने Whatsapp में जाएं।

- इसके बाद आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे। आप इन डॉट्स पर टैप करें।

- डॉट्स पर टैप करते ही आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देते हैं इनमें से सेटिंग्स पर टैप करें।

- सेटिंग्सप पर टैप करने के बाद आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा।

- अकाउंट्स पर टैप करने के बाद आपको ‘Change number’ पर टैप करना होगा।

- चेंज नंबर पर टैप करते ही आपको दो टैब्स दिखाई देंगे।

- पहले टैब में आपको पुराना Whatsapp नंबर दर्ज करना होगा, जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं।

- दूसरे टैब में आपको नया Whatsapp नंबर दर्ज करना होगा, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।

- इसके बाद Done पर टैप करने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होगा।

- वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका नंबर बदल जाएगा और आपका डाटा भी बचा रहेगा।

स्मार्टफोन बदलने पर या ऐप री-इंस्टॉल करने पर भी आपका डाटा सुरक्षित रह सकता है क्योंकि Whatsapp का डाटा आपके Google Drive में ऑटोमैटिकली सेव होता है। अगर, आप नया फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Whatsapp इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप अपने अकाउंट को Configure करते हैं आपके पास डाटा Restore करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप अपने पुराने डाटा को Restore कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इसमें आपको 24 घंटे पहले तक का डाटा रीस्टोर होगा। कुछ घंटे पहले का डाटा इसलिए Restore नहीं होगा क्योंकि उसका बैकअप नहीं बना होता है। 

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy M20, Realme 2 Pro और Redmi Note 6 Pro में ये हैं बड़े अंतर

Honor View 20 vs OnePlus 6T: किस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना नहीं होगा घाटे का सौदा?

कभी न करें ये गलतियां, आपके मोबाइल फोन की बैटरी हो सकती है 'ब्लास्ट'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.