Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram फर फॉलोअर्स खरीदने की भूलकर भी न करें गलती, मेहनत से बनाए चैनल से धो बैठेंगे हाथ

    Updated: Tue, 21 May 2024 09:00 PM (IST)

    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खरीदना नुकसान का सौदा हो सकता है। अगर आप भी फॉलोअर्स खरीदने का बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले इससे जुड़े नुकसानों को पहले चेक कर लेने की सलाह दी जाती है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खरीदने के साथ सबसे बड़ा नुकसान ये है कि कंपनी आपके अकाउंट को बैन कर सकती है या रिस्ट्रिक्ट कर सकती है।

    Hero Image
    Instagram फर फॉलोअर्स खरीदने की भूलकर भी न करें गलती

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम चलाना पसंद करते हैं और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनी तमाम कोशिशें कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की होने वाली है।

    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खरीदना नुकसान का सौदा हो सकता है। अगर आप भी फॉलोअर्स खरीदने का बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले इससे जुड़े नुकसानों को पहले चेक कर लेने की सलाह दी जाती है-

    Instagram फर फॉलोअर्स खरीदने के क्या हैं नुकसान

    अकाउंट हो सकता है बैन

    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खरीदने के साथ सबसे बड़ा नुकसान ये है कि कंपनी आपके अकाउंट को बैन और रिस्ट्रिक्ट कर सकती है।

    अकाउंट में किसी तरह की आर्टिफिशियल ग्रोथ कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ है। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म अचानक बढ़े फॉलोअर काउंट के साथ इसे डिटेक्ट कर सकता है।

    इनएक्टिव और बॉट होंगे फॉलोअर्स

    इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीदने का मतलब होगा कि आप असली नहीं, बल्कि नकली यानी इनएक्टिव या बॉट के साथ काउंट बढ़ा रहे हैं। यानी आप अपने पैसे गलत जगह खर्च कर रहे हैं।

    कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो यह वादा करती हैं कि अकाउंट में असली फॉलोवर्स जोड़े जाएंगे, असल में यह एक झूठ होता है।

    अचानक कम हो जाएंगे फॉलोअर्स

    इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म को क्लीन रखने के लिए फेक अकाउंट को रिमूव कर रहा है। कंपनी लाखों फेक अकाउंट को रिमूव कर चुकी है।

    ऐसे में अगर आपके फॉलोअर्स भी फेक अकाउंट से हैं तो इसका सीधा असर आपके फॉलोअर्स काउंट पर पड़ेगा। ज्यादा नजर आ रहे फॉलोअर्स कभी भी बहुत कम नजर आ सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Instagram Nudity Protection Feature: यूजर्स के लिए क्‍या हैं इस फीचर के मायने? ऐसे बचाएगा सेक्‍सटॉर्शन से...

    अकाउंट की ग्रोथ हो जाएगी धीमी

    फेक फॉलोअर्स होने से आपके अकाउंट की ग्रोथ भी धीमी हो जाती है। इंस्टाग्राम उन अकाउंट को सपोर्ट करता है जो हाई-इंगेजमेंट रेट्स वाले हों।

    इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म ऐसे अकाउंट को ही एक बड़ी ऑडियंस को पेश करता है। ऐसे में आपके अकाउंट की ग्रोथ पर इसका सीधा असर पड़ता नजर आ सकता है।

    सुरक्षा के लिए खतरनाक

    फॉलोअर्स खरीदना आपके और आपके डेटा की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कई बार वेबसाइट इस काम के लिए अकाउंट लिंक करने की शर्त रखती हैं।

    ऐसा करने के साथ ही आपकी पोस्ट से लेकर पर्सनल जानकारियों तक थर्ड पार्टी कंपनियों की पहुंच बन सकती है। यानी आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें