Move to Jagran APP

BGMI A4 Royale Pass: एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड के साथ लाइव हुआ नया रॉयल पास, यहां जानें डिटेल्स

फेमस गेम BGMI अपने कस्टमर्स के लिए नया A4 रॉयल पास की घोषणा की है जो 4 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। बता दें कि इस पास में दो विकल्प-स्टैंडर्ड रॉयल पास और एक्सक्लूसिव एलीट रॉयल पास मिलता है। इस पास के साथ आपको बहुत से फायदें पुरस्कार और बेनिफिट्स मिलेंगे। आइये इस पास और बेनिफिट्स के बारे जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 25 Jan 2024 01:00 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jan 2024 01:00 PM (IST)
BGMI A4 Royale Pass: मिलेंगे कई खास बेनिफिट्स, यहां जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप गेमर है और BGMI खेलने के शौकिन है तो आपके लिए बहुत बड़ा मौका है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया या BGMI ने अपने प्लेयर्स के लिए एक नए पेड पास  A4 रॉयल पास की घोषणा की है।

loksabha election banner

इस नए रॉयल पास आपको ढेर सारी नई सुविधाओं, पुरस्कारों और कई दूसरे कई लाभ हो सकते है। इसमें प्लेयर्स को विंटर वंडरलैंड, रैंक 50 पर एक खास अपग्रेड देने वाली DBS स्क्रीन शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

BGMI को मिला लेटेस्ट वर्जन

  • जैसा कि हम जानते हैं कि BGMI को हाल ही में अपना लेटेसट् वर्जन 2.9 को पेश किया है, जो गेम में कई नई फीचर्स, अपडेट और सुधार लाया है।
  • नए अपडेट में एरंगेल में स्टेबल प्राइज, थीम्ड गेमप्ले के साथ आइस एंड स्नो फेस्टिवल जैसे अपडेट शामिल किए गए है।

BGMI A4 Royale Pass के बेनिफिट्स

  • आपको बताते चले कि रॉयल पास का एक्सटेंशन 100 लेवल तक है और इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। इसमें स्टैंडर्ड रॉयल पास और एक्सक्लूसिव एलीट रॉयल पास शामिल किया गया है।
  • प्लेयर्स को इन आइटम को हासिल करने और अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए मिशन में उतरना होगा। ये रॉयल पास 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक लाइव रहेगा।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 8 और 8 Pro नए Mint Green कलर में हुए पेश, चेक करें कीमत

A4 रॉयल पास क्या होगा खास

जानकारी के लिए बता दें कि इस पास के साथ आपको हर लेवल पर कुछ एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स मिलते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

  • RP Rank 10: ड्रॉपी इयर्स स्कॉर्पियन
  • RP Rank 20: न्यूरो डायनेमो हेलमेट
  • RP Rank 30: ओरिगेमी ड्रेक MP5K
  • RP Rank 40: क्रिप्टिक हंटर सेट और कवर
  • RP Rank 50: पेंथेरा प्राइम डीबीएस
  • RP Rank 60: पेंथेरा प्राइम बैकपैक
  • RP Rank 70: आइसी रेनडियर
  • RP Rank 80: बायोवेव ट्रेकर थॉम्पसन एसएमजी, पैंथेरा प्राइम स्टन ग्रेनेड, पैंथेरा प्राइम इमोटे
  • RP Rank 90: फ्रॉस्टी ईविल M249
  • RP Rank 100: पेंथेरा प्राइम सेट (level 1)

यह भी पढ़ें - Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर! इन देशों में बंद हो जाएगा OTT प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता प्लान; क्या भारत भी लिस्ट में?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.