Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Camera Smartphone 2024: 25 हजार रुपये तक के बजट में आते हैं ये बेस्ट कैमरा फोन, नथिंग से लेकर रियलमी तक शामिल

    Best Camera Smartphone 2024 अगर आप भी इस साल एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इस आर्टिकल में इस साल के बेस्ट कैमरा फोन की जानकारी दे रहे हैं इन फोन की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास पड़ती है। लिस्ट में नथिंग से लेकर रियलमी जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 26 Mar 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Best Camera Smartphone 2024: 25 हजार रुपये तक के बजट में आते हैं ये बेस्ट कैमरा फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नथिंग से लेकर रियलमी ने नए स्मार्टफोन पेश किए हैं।

    अगर आप भी इस साल एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इस आर्टिकल में इस साल के बेस्ट कैमरा फोन की जानकारी दे रहे हैं। इन फोन की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone (2a) 5G (कीमत- 23,999 रुपये से शुरू)

    इस साल नथिंग ने अपने ग्राहकों के लिए Nothing Phone (2a) 5G लॉन्च किया है। इस फोन को इसके तगड़े कैमरा स्पेक्स की वजह से खरीदा जा सकता है।

    Nothing Phone 2a फोन 50MP मेन कैमरा, अल्ट्रावाइड 50MP और सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

    कीमत

    • 8+128GB- 23,999 रुपये
    • 8+256GB-25,999 रुपये
    • 12+256GB- 27,999 रुपये

    मेन कैमरा- 50MP+ 50MP

    फ्रंट कैमरा- 32MP

    Realme Narzo 70 Pro 5G (कीमत- 19,999 रुपये से शुरू)

    कैमरा स्पेक्स को लेकर एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो रियलमी का न्यूली लॉन्च फोन Realme Narzo 70 Pro 5G सेलेक्ट कर सकते हैं। फोन Sony IMX890 OIS के साथ आता है।

    कीमत

    • 8+128GB- 19,999 रुपये
    • 8+256GB-21,999 रुपये

    मेन कैमरा- 50MP+ 8MP+2MP

    फ्रंट कैमरा- 16MP

    Realme 12+ 5G (कीमत- 19,999 रुपये से शुरू)

    रियलमी के दूसरे फोन realme 12+ 5G को भी कैमरा स्पेक्स की वजह से खरीदा जा सकता है।

    डिवाइस 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस सेंसर और एक 2MP का मैक्रो शूटर के साथ आता है।

    कीमत

    • 8+128GB- 19,999 रुपये
    • 8+256GB-21,999 रुपये

    मेन कैमरा- 50MP+ 8MP+2MP

    फ्रंट कैमरा- 16MP

    Honor X9b (कीमत- 25,999 रुपये)

    कैमरा स्पेक्स के लिए भारत में इसी साल लॉन्च हुए Honor X9b को भी चेक कर सकते हैं। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

    फोन 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP मैक्रो स्नैपर के साथ लाया गया है। फ्रंट में 16MP कैमरा मिलता है।

    कीमत

    • 8+256GB-25,999 रुपये

    मेन कैमरा- 108MP+ 5MP+2MP

    फ्रंट कैमरा- 16MP

    ये भी पढ़ेंः Lost Smartphone: चोरी या गुम हो जाए फोन तो सबसे पहले करें ये काम, पर्सनल और बैंकिंग जानकारियों का नहीं होगा गलत इस्तेमाल