Move to Jagran APP

6000mAh की बैटरी और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M15 5G, मिलते हैं कई खास फीचर्स

Samsung ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए दो नए M सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इन डिवाइस को ब्राजील में लॉन्च किया गया है। हम Samsung Galaxy M15 5G और Galaxy M55 5G की बात कर रहे हैं। हम यहां गैलेक्सी M15 के बारे में जानेंगे। जानकारी यह भी मिली है कि इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Fri, 29 Mar 2024 09:07 AM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 09:07 AM (IST)
6000mAh की बैटरी और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M15 5G, मिलते हैं कई खास फीचर्स
6000mAh की बैटरी और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M15 5G

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने कस्टमर्स के लिए M सीरीज के दो फोन को लॉन्च किया है। इस सीरीज के दो फोन यानी Samsung Galaxy M15 5G और Galaxy M55 5G को पेश किया गया है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy M15 5G को गुरुवार 28 मार्च को ब्राजील में लॉन्च किया गया है।

loksabha election banner

ये फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1 पर काम करता है और इसमें AMOLED डिस्प्ले है। इस हैंडसेट को Galaxy M55 5G के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में 6,000mAh की बैटरीऔर 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G की कीमत

  • कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M15 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 BRL यानी लगभग 25,000 रुपये से शुरू होती है।
  • इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन- डार्क ब्लू, ग्रे और लाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है।
  • आपको बता दें कि गैलेक्सी M15 5G पहले से ही सैमसंग की भारत वेबसाइट पर बिना कीमत के लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें - बिना नाम सर्च किए डाउनलोड हो जाएगा Smartphone में ऐप, Google Play Store पर मिलता है ये तगड़ा फीचर

Samsung Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है।

प्रोसेसर- इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- गैलेक्सी M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर है। इस फोन में सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी- सैमसंग ने गैलेक्सी M15 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी है।

यह भी पढ़ें - 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फालोअर्स वाले X यूजर को मुफ्त में मिलेंगी प्रीमियम सुविधाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.