Move to Jagran APP

इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम

गूगल ने सबसे लेटस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P को डेवेलपर्स के लिए लॉन्च कर दिया है, लेकिन यूजर्स के लिए ओरियो 8.0 ही सबसे लेटेस्ट ओएस है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 11 Apr 2018 05:50 PM (IST)Updated: Thu, 12 Apr 2018 04:20 PM (IST)
इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आप ये जानते हैं, जैसे आपके शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा दिल होता है, वैसे ही स्मार्टफोन का दिल ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। किसी फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ही तय करता है कि उसकी कैपेसिटी क्या होगी। इसे आसान भाषा में समझाएं तो जितना ही अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, उतना ही अच्छा फोन का परफॉर्मेंस होगा। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.0 है। हालांकि गूगल ने सबसे लेटस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P को डेवेलपर्स के लिए लॉन्च कर दिया है, लेकिन यूजर्स के लिए ओरियो 8.0 ही सबसे लेटेस्ट ओएस है। ओरियो 8.0, एंड्रॉइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट वर्जन है। इस नए ओएस में पिक्चर इन पिक्चर, पिन शॉर्टकट, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन और कलर आयकन जैसे नए फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कई नए सिक्योरिटी फीचर्स भी इस ओएस में शामिल किए गए हैं।

loksabha election banner

एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट कुल 80 फोन में देने वाला है। इसमें लगभग सभी बड़ी निर्माता कंपनियां शामिल हैं। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिल गया है या फिर मिलने वाला है। जानतें हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में,

  • एलजी: LG V30+, LG V30, , LG G6, LG V20
  • सैमसंग: Samsung Galaxy S8, Samsung Galaxy S8+, Samsung Galaxy Note 8, Samsung Galaxy S7, Samsung Galaxy S7 edge, Samsung Galaxy A5 (2017)
  • सोनी: Sony XA1 Plus, Sony Xperia X, Sony Xperia X Performance, Sony Xperia XZ, Sony Xperia XZ Premium, Sony Xperia XZs
  • गूगल: Google Pixel, Google Pixel XL, Google Pixel 2, Google Pixel 2 XL
  • शाओमी: Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Xiaomi Redmi Note 5, Xiaomi Mi Mix 2, Xiaomi Mi A1, Xiaomi Mi Max 2,
  • हॉनर: Honor 7X , Honor 9, Honor 8 Lite,
  • हुवावे: Huawei Honor 8 Pro, Huawei Honor 8
  • आसुस: Asus Zenfone 4, Asus Zenfone 4 Pro
  • वीवो: Vivo X9s, Vivo-X20 Plus, Vivo X20, Vivo Xplay6
  • मोटोरोला: Moto Z, Moto G5
  • एचटीसी: HTC U11, HTC U Ultra
  • वनप्लस: OnePlus 5T, OnePlus 5, OnePlus 3
  • नोकिया: Nokia 3, Nokia 6
  • माइक्रोमैक्स: Micromax Canvas Infinity

आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर फोन की अपडेट को देख सकते हैं और फोन को अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गूगल पिक्सल 2 में कौन ज्यादा बेहतर, जानिए

गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड

व्हॉट्सएप को गलती से कर दिया है Uninstall, इन तरीकों से करें पुराने चैट को रिस्टोर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.