Move to Jagran APP

दुनिया के सामने जब पहली बार आया कैमरे वाला मोबाइल, पढ़ें सभी कैमरा फोन्स की कहानी

सैमसंग का SCH-V200 मोबाइल दुनिया का पहला कैमरा मोबाइल फोन था

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 26 Jun 2018 02:14 PM (IST)Updated: Sun, 01 Jul 2018 10:56 AM (IST)
दुनिया के सामने जब पहली बार आया कैमरे वाला मोबाइल, पढ़ें सभी कैमरा फोन्स की कहानी
दुनिया के सामने जब पहली बार आया कैमरे वाला मोबाइल, पढ़ें सभी कैमरा फोन्स की कहानी

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मौजूदा समय में स्मार्टफोन्स में बेहतरीन सेंसर और मेगापिक्सल वाले कैमरा का इस्तेमाल हो रहा है। स्मार्टफोन्स में अब ड्यूल सेंसर, ट्रिपल सेंसर और पॉप अप जैसे कैमरे इस्तेमाल हो रहे हैं। ऐसे में हम आपको पहले मोबाइल कैमरे से लेकर अब तक के स्मार्टफोन्स कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं। 

loksabha election banner

कैमरा फोन

SCH-V200 मॉडल वाले फोन में सबसे पहले कैमरा का इस्तेमाल हुआ था। इस फोन को साल 2000 में सैमसंग ने सबसे पहले यूजर्स के सामने पेश किया था। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 0.35 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। सैमसंग(Samsung) का यह फोन फ्लिप फोन था। इस फोन से ली गई फोटो को देखने के लिए यूजर्स को इसे कम्प्यूटर के कनेक्ट करना पड़ता था।

फोन की इस खामी का फायदा उठाते हुए उसी साल नवंबर महीने में जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शार्प(Sharp) ने J-SH04 फोन को लॉन्च किया। हालांकि इस फोन में 0.11 मेगापिक्सल का कैमरा था लेकिन यूजर अपनी ली हुई फोटो को मोबाइल में ही देख सकते थे। इसके लिए उन्हें फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती थी। यही वजह था की कई जगहों पर शार्प कंपनी के इस फोन को ही पहले रियर कैमरे वाला फोन माना जाता है।

फ्लैश कैमरा फोन

जापान की कंपनी Sanyo ने सबसे पहले फ्लैश वाला कैमरा फोन लॉन्च किया था। Sanyo SCP-5300 फोन में फ्लैश के साथ डिजीटल ज़ूम, सेल्फ टाईमर, फोटो फिल्टर इफेक्ट और वाईट बैलेंस जैसे फीचर्स दिए गए थे। फोन की कीमत 400 यूएस डॉलर थी।

एचडी कैमरा फोन

साल 2004 से पहले जितने भी फोन थे उनमें लगे कैमरे की फोटो क्वालिटी औसत या औसत से भी कम आती थी। साल 2004 के जुलाई महीने में यूएस में PM8920 मोबाइल फोन लॉन्च हुआ जिससे एचडी क्वालिटी की इमेज मिलती थी। इस फोन से ली गई फोटो का रेजोल्यूशन 1280 x 960 पिक्सल था। फोन से ली गई फोटो का यूजर प्रिंट आउट भी ले सकते थे।

फ्रंट कैमरा फोन

साल 2004 के जुलाई महीने में साउथ कोरिया की कंपनी सोनी ने अपने फोन Ericsson Z1010 को लॉन्च किया था। यह दुनिया का पहला फ्रंट कैमरे वाला फोन था, जिसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था।

डुअल कैमरा

साल 2011 के फरवरी महीने में एलजी(LG) ने Optimus 3D फोन को लॉन्च किया था, जिसमें पहली बार ड्यूल कैमरा देखा गया।

इसके बाद इसी साल मार्च महीने में एचटीसी(HTC) Evo 3D फोन लॉन्च हुआ, जिसमें ड्यूल कैमरा दिया हुआ था। इन दोनों ही फोन्स को 3डी वीडियो और फोटो को कैप्चर करने के लिए लॉन्च किया गया था।

डुअल फ्रंट कैमरा

साल 2015 में लेनवो ने बर्लिन में आयोजित एक कार्यक्रम में ड्यूल फ्रंट कैमरे वाले Vibe S1 फोन लॉन्च किया था। इस फोन में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा लगा था।

 

यह भी पढ़ें:

1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस

FIFA World Cup 2018 के सारे मैच Live अपने स्मार्टफोन पर ऐसे देखें Free

नशे की आदत छुड़ाने से लेकर खाना बनाने और बिजनेस शुरू करने में काम आएंगे ये 4 एप्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.