Move to Jagran APP

Moto E5 vs Infinix Hot 6 Pro vs Redmi 5: 11000 रुपये से कम कीमत में कौन है बेहतर

7,999 रुपये से लेकर 10,999 रुपये तक की कीमत में आने वाले ये तीन स्मार्टफोन्स आपके काम आ सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 16 Jul 2018 08:00 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 09:06 PM (IST)
Moto E5 vs Infinix Hot 6 Pro vs Redmi 5: 11000 रुपये से कम कीमत में कौन है बेहतर
Moto E5 vs Infinix Hot 6 Pro vs Redmi 5: 11000 रुपये से कम कीमत में कौन है बेहतर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप बजट रेंज में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। हम आपको Moto E5, Infinix Hot 6 Pro और Redmi 5 के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।

loksabha election banner

कीमत

Moto E5 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं Infinix Hot 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि Xiaomi Redmi 5 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 7,999 रुपये है।

डिस्प्ले

  • Moto E5 में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 75 फीसदी है।
  • Infinix Hot 6 Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 फीसदी है।
  • Xiaomi Redmi 5 में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 75 फीसदी है।

Infinix Hot 6 Pro का डिस्प्ले साइज और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दोनों ही ज्यादा है। इसका मेटल यूनिबॉडी इसे देखने में आकर्षक बनाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Moto E5 और Infinix Hot 6 Pro दोनों ही फोन एंड्रॉयड ओरियो आपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। जबकि Xiaomi Redmi 5 एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है।

परफॉर्मेंस

  • Xiaomi Redmi 5 का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर काम करता है। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Infinix Hot 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट लगा है। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Moto E5 को पॉवर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट लगा है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Xiaomi Redmi 5 में सबसे पॉवरफुल डिस्प्ले दिया गया है। जबकि स्टोरेज की बात करें तो Moto E5 में सबसे ज्यादा स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

बैटरी

Infinix Hot 6 Pro और Moto E5 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि Redmi 5 में 3,000 एमएएच की बैटरी है। तीनों ही फोन्स के बैटरी नॉन रिमूवल है।

यह भी पढ़ें:

Facebook पर अब तक आपने जो भी किया है उसकी यहां मिलती है जानकारी

अब 1 मिनट से भी कम समय में बदलें एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स

वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.