Move to Jagran APP

गेम्स के शौकीनों को पसंद आएंगे ये 4 एप्स, शूटिंग से लेकर बोली लगाने तक का लें मजा

इन 4 गेमिंग एप्स को गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 03 Apr 2018 01:11 PM (IST)Updated: Sun, 08 Apr 2018 07:38 AM (IST)
गेम्स के शौकीनों को पसंद आएंगे ये 4 एप्स, शूटिंग से लेकर बोली लगाने तक का लें मजा
गेम्स के शौकीनों को पसंद आएंगे ये 4 एप्स, शूटिंग से लेकर बोली लगाने तक का लें मजा

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको भी गेमिंग का शौक है? क्या आप अपने खाली समय में गेम खेलना पसंद करते हैं? अगर आपका जवाब है हां, तो हमारी ये खबर आपके काम की है। हम आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। डालते हैं इन एप्स पर एक नजर,

loksabha election banner

Fruit Ninja (Halfbrick Studios)- एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को 4.3 स्टार मिला है, जिसे 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 93 एमबी है, इसलिए अच्छा रहेगा कि गेम को वाई फाई नेटवर्क पर डाउनलोड किया जाए।

फीचर्स

गेम में आपको कई सारे फ्रूट स्क्रिन पर दिखाई देंगे, जिसे स्वाइप करके आपको काटना है। इससे आपको प्वाइंट मिलेंगे। आपको हर राउंड में एक तय समय मिलेगा।

Bid Wars (Tapps Games)- एप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को 4.5 स्टार मिला है, जिसे 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 99 एमबी है। इस गेम को भी वाई फाई नेटवर्क पर डाउनलोड करें तो ज्यादा सही रहेगा।

फीचर्स

इस गेम में यूजर्स को नीलामी में बोली लगानी होगी। इस गेम में आपको सबसे ज्यादा बोली लगाकर डील को फाइनल करना होगा।

Sniper Strike (Mobile Gaming Studios Ltd.)- एप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को 4.56 स्टार मिला है, जिसे 25 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 125 एमबी है। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको वाई फाई नेटवर्क की जरूरत पड़ सकती है।

फीचर्स

स्नाइपर स्ट्राइक गेम एक फाइटिंग गेम है। इस गेम में आपके पास कई सारे हथियार होंगे, जहां आपको अपने दुश्मनों को मारते हुए लेवल पार करना होगा। इस गेम को साल 2018 का बेस्ट एंड्राइड गेम भी चुना गया है।

Captain Tsubasa (KLab)- एप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को 4.3 स्टार मिला है। एप को 38 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 44 एमबी है। इस गेम को आप मोबाइल नेटवर्क के इस्तेमाल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

फीचर्स

गैम में आपको अपनी पसंद की टीम चुनना होगा। इस गेम को आप दुनिया में किसी भी दूसरे यूजर्स के साथ खेल सकते हैं। गेम काफी मजेदार है, जहां आपको रणनीति बनानी होगी।

यह भी पढ़ें:

कहीं आपके स्मार्टफोन की जानकारी तो नहीं हो रही चोरी, तुरंत अपनाएं ये तरीके

फेसबुक से डाउनलोड करने अपना सारा डाटा, ये हैं 10 आसान तरीकें

व्हॉट्सएप के इन 8 फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.