Move to Jagran APP

घर और ऑफिस के लिए ये 5 Printers बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

इन प्रिंटर्स में आप ई-मेल के अलावा स्मार्टफोन से भी प्रिंट कमांड दे सकते हैं। इसके अलावा ये प्रिंटर्स बिजली की बहुत कम खपत करते हैं, जिससे आपको बिजली के बिल की चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 24 Jul 2018 12:02 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jul 2018 02:00 PM (IST)
घर और ऑफिस के लिए ये 5 Printers बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
घर और ऑफिस के लिए ये 5 Printers बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 5 ऐसे प्रिंटर्स लेकर आएं हैं जिनका इस्तेमाल आप घर से लेकर ऑफिस तक के कामों के लिए कर सकते हैं। इन प्रिंटर्स में आप ई-मेल के अलावा स्मार्टफोन से भी प्रिंट ऑर्डर दे सकते हैं। इसके अलावा ये प्रिंटर्स बिजली की बहुत कम खपत करते हैं, जिससे आपको बिजली के बिल की चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो जानते हैं इन प्रिंटर्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

HP DeskJet Ink Advantages 4535

HP DeskJet Ink Advantages 4535 में कई फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ईमेल प्रिंट, वाई-फाई प्रिंट और टच स्क्रीन डायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में आपको तेज प्रिंटिंग और स्कैन मिलता है। इसके अलावा आपको इससे बेहतर क्वालिटी मिलती है। डिवाइस को आप अमेजन पर 6600 रुपये में खरीद सकते हैं।

Canon Pixma G2000

कैनन का यह प्रिंटर अपने बड़े इंक टैंक के लिए जाना जाता है। डिवाइस से आप 6000 ब्लैक पेजेस और 7000 कलर पेजेस प्रिंट कर सकते हैं। डिवाइस को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके अलावा यह तेजी से प्रिंट और स्कैन करता है। इसके बेहतरीन फीचर्स इसके ज्यादा दाम को बैलेंस करते हैं। डिवाइस को आप ऑन लाइन 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Ricoh SP 210SU

अहर आप छोटा ऑफिस या होम ऑफिस खोलना चाहते हैं, तो यह प्रिंटर आपके काम आ सकता है। डिवाइस में आपको एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसकी मदद से आप कमांड दे सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से प्रिंट कमांड दे सकते हैं। ऑन लाइन आप इसके 8250 रुपये में खरीद सकते हैं।

Panasonic KX-MB1500

डिवाइस में आपको ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो बिजली की कम खपत करते हैं। यानी आप इस डिवाइस का बिना बिजली के बिल की चिंता किए ज्यादा देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। डिवाइस में आप प्रिंट और स्कैन जैसे कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन लेजर प्रिंटर है। डिवाइस का आप ऑफिशियल कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां कम समय में यह ज्यादा पेजेस प्रिंट कर सकता है। इसकी कीमत 11,000 रुपये है।

HP DeskJet Ink Advantage 3635

यह एक मल्टी फंक्शन प्रिंटर है। डिवाइस को आप किसी भी टेबल पर आसानी से रख सकते हैं। लुक की बात करें तो यह देखने में भी काफी शानदार लगता है। डिवाइस में वायरलेस प्रिंटिंग जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं। इनकी मदद से आप मेल के जरिए प्रिंट कर सकते हैं। डिवाइस काफी तेज प्रिंट करता है। इसके अलावा यह बिजली की भी कम खपत करता है। आप इसे ऑन लाइन 7,347 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

अपने दोस्तों के साथ खेलें ये 4 गेम्स, फोन पर ही मिलेगा रियल गेमिंग एक्सपीरियंस

6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.