Move to Jagran APP

Vivo Y71i फेस अनलॉक फीचर के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8990 रुपये

Vivo Y71i भारत में 8,990 रुपये में लॉन्च कर दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 03:04 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 05:00 PM (IST)
Vivo Y71i फेस अनलॉक फीचर के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8990 रुपये

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस वर्ष अप्रैल में Vivo Y71 लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसका डाउनग्रेड वेरिएंट Vivo Y71i भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस बात की जानकारी मुंबई आधारित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है। महेश टेलिकॉम ने इसके फीचर्स को लेकर एक ट्वीट भी किया है।

loksabha election banner

Vivo Y71i के फीचर्स:

यह फोन FunTouch OS 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही 5.99 इंच का फुल-व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.0 अपर्चर और एचडीआर मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही f/2.2 अपर्चर और एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3360 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

इससे पहले लगभग इसी कीमत में Micromax Canvas 2 Plus (2018) लॉन्च किया गया था। ये दोनों फोन्स भारतीय मार्केट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Micromax Canvas 2 Plus (2018):

इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 5.7 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका असपेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा मेमोरी के लिए इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4जी वोल्टी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि फीचर्स के लैस है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

999 रुपये की अमेजन प्राइम मेंबरशिप को इस तरह एक साल के लिए फ्री में करें एक्टिवेट

5000 रुपये से कम कीमत में इन स्मार्टफोन्स के बीच है कड़ा मुकाबला

Flipkart big shopping days sale: Honor 7A फ्री में, Redmi 5 Note Pro 1,149


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.