Move to Jagran APP

सस्ता Galaxy A03 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे से है लैस, जानें कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy A03 Launch सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी A03 इस साल गैलेक्सी A सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। फोन को बेहद कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ पेश किया गया है। साथ ही फोन स्पेशल लॉन्च के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 25 Feb 2022 02:58 PM (IST)Updated: Sat, 26 Feb 2022 08:22 AM (IST)
Photo Credit - Samsung Galaxy A03 File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A03 Launch: सैमसंग (Samsung) ने अपना सस्ता गैलेक्सी ए03 (Galaxy A03) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी और 48 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। भारत में Galaxy A03 की टक्कर Realme Narzo 30A और Infinix Hot 10S से होगी। 

loksabha election banner

कीमत और ऑफर्स 

Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और रेड में पेश किया गया है। Galaxy A03 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आएगा। Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन को Samsung.com और लीडिंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। बता दें कि Galaxy A03 साल 2022 का A-सीरीज का लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है।  

सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकिकेशन्स 

सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस TFT LCD Infinity-V डिस्प्ले दी गई है। गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन में फोटोग्रॉफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन कैमरा ट्रू 48MP रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा एक 2MP का डेप्थ कैमरा लाइव फोकस दिया गया है।सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जो ब्यूटी मोड सपोर्ट के साथ आता है। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन पावरफुल ऑक्टा-कोर 1.6GHz Unisoc T606 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी A03 एंड्रॉइड 11 बेस्ड वन यूआई कोर 3.1 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें 

इंतजार खत्म! 9 मार्च को Xiaomi के दो धांसू फोन भारत में देंगे दस्तक, खूबियां होंगी बेहिसाब

क्या है FMWhatsApp? जिसे भारत में किया गया बैन, जानें पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.