Move to Jagran APP

Samsung ने भारत में लॉन्च की Frame TV (2020) की नई रेंज, जानिए कीमत और ऑफर

Samsung की नई टीवी की सेल 19 जून 2020 की आधी रात से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon के साथ ही सैमसंग के ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 16 Jun 2020 05:08 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 06:59 PM (IST)
Samsung ने भारत में लॉन्च की Frame TV (2020) की नई रेंज, जानिए कीमत और ऑफर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने मंगलवार को भारत में टीवी की नई ऑनलाइन रेंज लांच की. कंपनी ने अपनी नई रेंज में फ्रेम टीवी (2020) और नए स्मार्ट टीवी के मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इन नई टीवी की सेल 19 जून 2020 की आधी रात से शुरू होगी. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon के साथ ही सैमसंग के ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फ्रेम टीवी (2020) को Flipkart के साथ ही सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर  सैमसंग शॉप से खरीद सकेंगे, जबकि ऑनलाइन स्मार्ट टीवी की रेंज 4K UHD, FHD और HD Ready TV को Flipkart और Amazon से खरीदारी कर पाएंगे।

loksabha election banner

Frame TV (2020) 3 साइज ऑप्शन 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में आएगी। 50 इंच वाली  स्मार्ट टीवी की कीमत 74,990 रुपए में आएगी. वहीं 55 इंच वाले स्क्रीन वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपए होगी, जबकि 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी 1,39,990 रुपए में आएगी. Frame TV (2020) की खरीद पर 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी मिलेगी और 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा पैनल पर 1 साल की एडिशनल वारंटी मिलेगी।

सैमसंग के 43 इंच वाले 4K यूएचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 36,990 रुपए रखी दगई है, जबकि इसके 43 इंच वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपए होगी। अगर सैमसंग के FHD और HD Ready Smart TV मॉडल की बात करें तो इसका 32 इंच मॉडल 14,490 रुपए में आएगा जबकि 45 इंच मॉडल 31,990 के प्राइस ब्रैकेट में आएगा। स्मार्ट टीवी की नई रेंज पर कंपनी की ओर से 1 साल का कंप्रिहेंसिव वारंटी और पैनल पर 1 साल की अतिरिक्त वारंटी ऑफर की जा रही है। ग्राहक Frame TV (2020) को एक्साइटिंग नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद सकेंगे। इसके तहत ग्राहक को 24 माह तक प्रतिमाह रुपये 3,125 की किस्त देनी होगी। जबकि नई ऑनलाइन स्मार्ट टीवी की रेंज को रुपये 805 में 18 माह की EMI पर ले सकेंगे।

Frame TV (2020) और नई स्मार्ट टीवी के मॉडल की खरीद पर ग्राहक को ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे  ZEE5, SonyLIV, Amazon Prime और Netflix का सपोर्ट मुहैया कराया जाएगा। सैमसंग ग्राहकों को स्मार्ट टीवी की खरीद पर 1095 ₹ में ओटीटी कंटेंट एक्सेस करने का मौका होगा, साथ ही ZEE5 और Eros Now के सब्सक्रिप्शन पर 50% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इनके अलावा ग्राहक म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप जैसे Gaana Plus का एक साल और एप्पल म्यूजिक का 3 साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। इतना ही नहीं Frame TV (2020) की खरीद पर कंपनी की ओर से ग्राहक को ₹897 में Samsung Art Store का दो 3 माह तक फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.यह टीवी ऑटो हॉटस्पॉट टेक्नोलॉजी USB 3.0 और वॉइस असिस्टेंट जैसे गूगल असिस्टेंट, Amazon Alexa के साथ ही Samsung के Bixby सपोर्ट के साथ आएगी।

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.