Move to Jagran APP

Nokia के ब्लूटूथ हेडसेट और ट्रू वायरलेस इयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और ट्रू वायरलेस इयरफोन ANC T3110 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। मतलब यह दोनों ऑडियो डिवाइस पसीने और पाननी में जल्दी खराब नहीं होंगी। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 में क्वालकॉम QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 05:24 PM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:24 PM (IST)
यह Nokia हेडफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और Nokia ट्रू वायरलेस इयरफोन ANC T3110 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और ट्रू वायरलेस इयरफोन ANC T3110 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। मतलब यह दोनों ऑडियो डिवाइस पसीने और पाननी में जल्दी खराब नहीं होंगी। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 में क्वालकॉम QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 

loksabha election banner

ये भी पढ़ें - 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव

नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर

कीमत 

Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 को 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट ब्लू में आएंगे। इस डिवाइस को 9 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। हालांकि Flipkart पेज पर Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 को 2,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं दूसरी तरफ Nokia True Wireless (TWS) इयरफोन ANC T3110 को 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 9 अप्रैल से बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध रहेगा। हालांकि अभी इसे Flipkart पर 3,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। 

Nokia T2000 स्पेसिफिकेशन्स 

T2000 नेकबैंड स्टाइल ब्लूटूथ हेडसेट में Qualcomm QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो SoC का इस्तेमाल किया गया है। यह SBC, AAC, Qualcomm apt X और aptX HD सपोर्ट के साथ आएगा। हेडसेट की वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग IPX4 है। इसमें 11mm ड्राइवर और कॉलिंग के लिए एक सिंगल माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है। Nokia ब्लूटूथ हेडसेट T2000 ब्लूटूथ v5.1 सपोर्ट के साथ आएगा। अगर बैटरी की बात करें, तो Nokia हेडसेट 14 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसे 10 मिनट की चार्जिग में 9 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

Nokia ANC T3120 स्पेसिफिकेशन्स  

Nokia ट्रू वायरलेस इयरफोन ANC T3110 में 12.5mm ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें IPX7 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।  इसमें तीन माइक्रोफोन दिये गये हैं, जो एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएंगे। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 का इस्तेमाल किया गया है। सिंगर चार्ज में इयरफोन में 5.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.