Move to Jagran APP

40 घंटे की बैटरी लाइफ और कीमत 2000 रुपये से कम, धांसू फीचर वाला है नॉइस का ये Earbuds

Noise ने भारत में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। ये बड्स 2 हजार से कम कीमत में आते है। इसमें आपको 40 घंटे की बैटरी लाइफ और बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Tue, 31 Jan 2023 05:25 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2023 05:25 PM (IST)
40 घंटे की बैटरी लाइफ और कीमत 2000 रुपये से कम, धांसू फीचर वाला है नॉइस का ये Earbuds
Noise VS102 Pro earbuds launched in India, know the details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। घरेलू ब्रांड नॉइज ने मंगलवार को अपने नए किफायती TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) ईयरबड्स लॉन्च किए, जो बिना ANC के 40 घंटे और ANC(एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) के साथ 36 घंटे की बैटरी लाइफ देता हैं। कंपनी ने इसे VS102 Pro नाम दिया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

loksabha election banner

इतनी होगी कीमत

कंपनी के अनुसार नए VS102 Pro' की कीमत 1,799 रुपये है। वहीं अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो यह चार कलर ऑप्शन- जेट ब्लैक, कैलम बेज, ऑरोरा ग्रीन और ग्लेशियर ब्लू में आता है। इसके अलावा बैकग्राउंड साउंड को कम करने के लिए नए बड्स में ANC बाहरी साउंड को 25 डेसिबल तक काट सकता है, जो यूजर्स के ऑडियो अनुभव को बहुत बेहतरीन बनाता है।

यह भी पढ़ें- Google Meet की ये सुविधा मीटिंग के बीच भी करने देती है मल्टीटास्क, ऐसे होगा आपके लिए मददगार

मिलते हैं कई फीचर्स

इतना ही नहीं यह 'ट्रांसपेरेंसी' मोड के साथ भी आता है जो "हैंड फ्री अनुभव देने में सहायता करता है, जिससे आपको बड्स को बंद किए बिना भी पब्लिक स्पेस में भी बीतचीत करने में मदद मिलती है। कंपनी ने बताया कि नया बड्स VS102 Pro सब 2K सेगमेंट में जरूरी ANC अनुभव को पेश करता है। हमें विश्वास है कि हमारा नया TWS यूजर्स के लिए ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाएगा।

IPX5 स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस

अन्य फीचर्स की बात करें तो नए बड्स एक USB टाइप-C चार्जिंग कनेक्टर के साथ आते हैं । इसके अलावा इन बड्स में आपको IPX5 स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस फीचर मिलता है, जो उन्हें बाहर या पानी के पास काम करते समय इस्तेमाल करने में सुरक्षित बनाता है।इसके साथ ही इन बड्स में आपको ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा मिलती है, जो बिना किसी परेशानी के आपको किसी भी डिवाइस के साथ पेयर करने और क्वाड माइक सिस्टम देने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें- ChatGPT की पोल खोलेगा GPTZero, चीटिंग कर रहे स्टूडेंट्स का पता लगा सकेंगे टीचर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.