Move to Jagran APP

IFA 2018: ब्लैकबैरी से लेकर सोनी तक इन कंपनियों ने लॉन्च किए 6 स्मार्टफोन्स

IFA 2018 के पहले दिन जेडटीई, मोटोरोला, ब्लैकबैरी, एचटीसी और सोनी जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने नए हैंडेसेट्स पेश किए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 31 Aug 2018 05:52 PM (IST)Updated: Sat, 01 Sep 2018 10:00 AM (IST)
IFA 2018: ब्लैकबैरी से लेकर सोनी तक इन कंपनियों ने लॉन्च किए 6 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। यूरोप का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो IFA 2018 शुरू हो गया है। यह शो 5 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्टस लॉन्च करेंगी। इस इवेंट का आज पहला दिन था। IFA 2018 के पहले दिन जेडटीई, मोटोरोला, ब्लैकबैरी, एचटीसी और सोनी जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने नए हैंडेसेट्स पेश किए हैं। हालांकि, इन्हें अभी भारत में पेश नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इन्हें भारत में भी लॉन्च किए जाने की खबर दी गई है।

loksabha election banner

ZTE Axon 9 Pro के फीचर्स:

कीमत: 649 यूरो यानी करीब 53,700 रुपये

यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.21 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिय गया है। फोन को पावर देने के लिए वायरलैस चार्जिंग और क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी से लैस 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह है। फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी68 सर्टिफाइड है।

BlackBerry KEY2 LE के फीचर्स:

कीमत: 399 डॉलर यानी करीब 28,300 रुपये से शुरू

इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर यानी करीब 28,300 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 31,900 रुपये है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Motorola One और Motorola One Power के फीचर्स:

कीमत क्रमश: 299 यूरो यानी करीब 24,800 रुपये और करीब 14,000 रुपये

Motorola One: यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.9 इंच का एचडी+ मैक्स विजन एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ही ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Motorola One Power: यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4850 एमएएच की बैटरी दी गई है।

HTC U12 Life:

कीमत: 300 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानी करीब 24,800 रुपये

यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिय गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वर्टिकल पोजीशन वाला ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसके फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस बीएसआई सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Sony Xperia XZ3:

कीमत: 899.99 डॉलर यानी करीब 63,700 रुपये

यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। फोन में 6 इंच का OLED HDR प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 19 मेगापिक्सल एक्समोर आरएस मोशनआई कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3330 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

ड्रोन्स को भारत में उड़ाने की मिली अनुमति, जानें नियम से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी

खतरनाक पॉपुलर स्मार्टफोन्स की लिस्ट हुई जारी, जानें आपके फोन का नाम इसमें है या नहीं

उबर आपको देगा उड़कर ऑफिस पहुंचने की सुविधा, एक बटन दबाकर होगी बुकिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.