Move to Jagran APP

HP ने भारत में उतारे दो गेमिंग लैपटॉप: पेवेलियन 15 और ओमेन 15, जानें क्या हैं फीचर्स

पेवेलियन 15 मेनस्ट्रीम क्राउड को टारगेट करेगी, जबकि ओमेन 15 गेम खेलने वालों को देखते हुए बनाया गया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 13 Jul 2018 06:36 PM (IST)Updated: Fri, 13 Jul 2018 07:18 PM (IST)
HP ने भारत में उतारे दो गेमिंग लैपटॉप: पेवेलियन 15 और ओमेन 15, जानें क्या हैं फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एचपी ने भारत के लिए अपने दो नए 'लैपटॉप एचपी पेवेलियन 15' और 'एचपी ओमेन 15' को उतारने की घोषणा की है। हाल ही में एचपी ने इसी साल भारत में मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट के साथ ओमेन एक्स गेमिंग लैपटॉप और एसेसिरीज को लॉन्च किया था। लॉन्च किये गये दोनों डिवाइसों में से शानदार बजट में शामिल पेवेलियन 15 मेनस्ट्रीम क्राउड को टारगेट करेगी, जबकि ओमेन 15 हार्डकोर गेम खेलने वालों को देखते हुए बनाया गया है। इन दोनों लैपटॉप के अलावा एचपी ने बीती 10 जुलाई को की-बोर्ड और माउस के साथ गेमिंग एसेसिरीज का ऐलान किया है।

loksabha election banner

एचपी पेवेलियन 15 लैपटॉप के फीचर्स

एचपी पेवेलियन 15 लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी (1920*1080) स्क्रीन है। इसमें 16:9 रेशियो, 220 नीट्स ब्राइटनेस और 144पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ वाइडस्क्रीन आईपीएस पैनल भी दिया गया है।

लैपटॉप में 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर है जो कि दो वैरियंट कोर i5-8300एच से लेकर कोर i7-8750एच में मौजूद है। प्रोसेसर की बेस फ्रीक्वेंसी 2.3 गीगाहर्ट्ज है। लैपटॉप में 4जीबी जीडीडीआर5 एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050टीआई के साथ इंटेग्रीटेड ग्राफिक्स है, जो कि इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 630 के साथ आता है।

मेमरी की बात करें तो लैपटॉप में 2666एमएचजेड डीडीआर4 का 8जीबी रैम और 7200आरपीएम पर 1टीबी एचडीडी स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। पेवेलियन 15 के टॉप दो मॉडलों में 128जीबी पीसीआइई एनवीएमई एम.2 एसएसडी का विकल्प दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 1 यूएसबी 3.1 टाइप जेनरेशन 1, 3 यूएसबी 3.1 जेनरेशन 1, 1 हेडफोन जैक, 1 आरजे-45 और एक एचडीएमआई वी2.0 मौजूद है। एचपी पेवेलियन 15 लैपटॉप का आकार 366*256.5*25.4 मिमी है और इसका वजन करीब 2.2 किलोग्राम है।

इस गेमिंग लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ शानदार 52.5Whr की बैटरी है। एचपी के दूसरे गेमिंग लैपटॉप की तरह ही इसमें भी स्पोर्ट्स बैंग और ओलुफसन स्पीकर्स दिये गये हैं।

एचपी ओमेन 15 गेमिंग लैपटॉप के फीचर्स

एचपी पेवेलियन 15 लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन है। इसमें यूएचडी आईपीएस एंटी ग्लेर पैनल के साथ 300 नीट्स ब्राइटनेस दिया गया है। लैपटॉप में 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर i7-8750एच है। प्रोसेसर की बेस फ्रीक्वेंसी 2.2 गीगाहर्ट्ज, जिसे इंटेल टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी के जरिये बढ़ाकर 4.1 गीगाहर्ट्ज किया जा सकता है। ग्राफिक्स वालों के लिए यूजर्स के पास तीन ऑप्शन एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050टीआई, जीफोर्स जीटीएक्स 1060 और जीफोर्स जीटीएक्स 1070 हैं।

लैपटॉप में 8जीबी और 16जीबी जीडीडीआर4 रैम के दो विकल्प हैं, जिसे बढ़ाकर 32जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो ओमेन 15 लैपटॉप 7200आरपीएम पर 1टीबी एचडीडी स्टोरेज और एक 128जीबी पीसीआइई एनवीएमई एसएसडी का विकल्प दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में यूएसबी 3.1 जेनरेशन 1 पोर्ट, 1 यूएसबी 3.1 टाइप-सी, 1 मिनी डिस्प्ले पोर्ट, एक हेडफोन जैक, 1 आरजे-45 पोर्ट और एक एचडीएमआई वी2.0 मौजूद है। यह वायरलैस फंक्शन जैसे कि ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एमयू-एआईएमओ को भी सपोर्ट करता है। एचपी पेवेलियन 15 लैपटॉप का आकार 359.9*262.9*24.9 मिमी है और इसका वजन करीब 2.38 किलोग्राम है।

एचपी पेवेलियन 15 और एचपी ओमेन 15 की कीमत

एचपी पेवेलियन के अधिकांश मॉडल की तरह ही पेवेलियन 15 की शुरुआती कीमत 74990 रुपए है, जबकि ओमेन 15 की कीमत  1,05,990 रुपये से शुरू होगी। ये लैपटॉप देश के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन एचपी पार्टनर के यहां उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें

एप्पल ने लॉन्च किया मैकबुक प्रो 2018: न्यू चिप, कीबोर्ड के साथ और भी कई खूबियां

सैमसंग के 19000 रुपये के स्मार्टफोन को 7000 रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका

अफवाहों को रोकने के लिए व्हाट्सएप के ये 10 सुझाव, आपके लिए जानना जरूरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.