Move to Jagran APP

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Honor X20 SE, जानें कीमत

ऑनर (Honor) का नया स्मार्टफोन Honor X20 SE शानदार है। इस स्मार्टफोन में कैप्सूल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Published: Wed, 30 Jun 2021 12:27 PM (IST)Updated: Wed, 30 Jun 2021 12:27 PM (IST)
Honor X20 SE स्मार्टफोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हुवावे (Huawei) के सब-ब्रांड ऑनर (Honor) ने अपना शानदार स्मार्टफोन ऑनर एक्स 20 एसई (Honor X20 SE) चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कैप्सूल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। साथ ही नए डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा ऑनर एक्स 20 एसई में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

loksabha election banner

Honor X20 SE की कीमत

Honor X20 SE स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: 1,799 चीनी युआन (करीब 20,600 रुपये) और 1,999 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपये) है। यह डिवाइस मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वॉटर Emerald, Titanium सिल्वर और चैरी पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

Honor X20 SE की स्पेसिफिकेशन

Honor X20 SE स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट है। यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड Magic UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा सेक्शन

Honor X20 SE स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Honor X20 SE स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है। इसकी बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउटेंड फिंगरफ्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.