Move to Jagran APP

फेस अनलॉक फीचर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हॉनर 7A लॉन्च

Honor 7A लॉन्च, बजट दाम वाले इस स्मार्टफोन में है दो रियर कैमरे

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 03 Apr 2018 06:49 PM (IST)Updated: Tue, 03 Apr 2018 07:32 PM (IST)
फेस अनलॉक फीचर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हॉनर 7A लॉन्च
फेस अनलॉक फीचर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हॉनर 7A लॉन्च

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने सब-ब्रैंड हॉनर का 7A स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दावा किया जा रहा है की यह सबसे सस्ता फेस अनलॉक वाला स्मार्टफोन है। 7A हॉनर 6A का सक्सेसर है। इसकी खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा, फुल व्यू डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर है। इस फोन की टक्कर हॉनर P10 लाइट से हो सकती है।

loksabha election banner

फोन की कीमत:

  • हॉनर 7A के 2GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 799 युआन यानि की लगभग 8300 रुपये है।
  • इसके 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 999 युआन यानि की लगभग 10300 रुपये है। पोन ओरा ब्लू, ब्लैक और प्लैटिनम गोल्ड कलर में उपलब्ध है। फिलहाल यह फोन चीन में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

हॉनर 7A की स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल नैनो सिम वाले इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित यह फोन EMUI 8.0 पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 के साथ 2GB/3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है। इसकी स्टोरेज को 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन को पावर देने का काम 3000 mAh की बैटरी करेगी।

कैमरा: कैमरा की बात करें तो 3GB रैम वाले वैरिएंट में 13MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 2GB रैम वाले मॉडल में 13MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा में इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा में AI पर आधारित फीचर्स मौजूद हैं।

हुवावे पी10 लाइट के फीचर्स: इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 658 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी830एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पी10 लाइट के कैमरा एप में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड के लिए बोकेह इफेक्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

कहीं आपके स्मार्टफोन की जानकारी तो नहीं हो रही चोरी, तुरंत अपनाएं ये तरीके

फेसबुक से डाउनलोड करने अपना सारा डाटा, ये हैं 10 आसान तरीकें

व्हॉट्सएप के इन 8 फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.