Move to Jagran APP

Apple MacBook Air 2020, Mac Mini 2020 हुए भारत में लॉन्च, नए OS के अलावा मिलेंगे कई नए फीचर्स

MacBook Air 2020 को 13 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले दोगुना बेहतर CPU परफॉर्मेंस मिलेगा।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 19 Mar 2020 12:33 PM (IST)Updated: Thu, 19 Mar 2020 12:35 PM (IST)
Apple MacBook Air 2020, Mac Mini 2020 हुए भारत में लॉन्च, नए OS के अलावा मिलेंगे कई नए फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने iPad Pro 2020 के साथ-साथ MacBook Air, Mac Mini भी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसे नए मैजिक की-बोर्ड के साथ लॉन्च किया गया है। MacBook Air 2020 को 13 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले दोगुना बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 80 प्रतिशत तक बेहतर ग्राफिकल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसे 256GB की शुरुआती स्टोरेज कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है। साथ ही, इसमें टच आईडी, नए macOS Catalina का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, Mac Mini 2020 को दो स्टोरेज कैपेसिटी 256GB और 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये है, वहीं हाई एंड वेरिएंट की कीमत 1,05,900 रुपये है।

loksabha election banner

MacBook Air 2020 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके लो एंड वेरिएंट की कीमत 92,990 रुपये है जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 1,22,990 है। इसके बेसिक या लो एंड वेरिएंट में 1.1GHz dual-core Intel Core i3, Turbo Boost 3.2GHz, 4MB L3 cache प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसके हाई एंड वेरिएंट में 1.1GHz quad-core Intel Core i5, Turbo Boost 3.5GHz, 6MB L3 cache का इस्तेमाल किया गया है। ये तीन कलर ऑप्शन्स गोल्ड, स्पेस ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध है। इसे अगले सप्ताह से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 13.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो कि LED बैकलाइट और IPS टेक्नोलॉजी पर रन करता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल दिया गया है। इसके डिस्प्ले में True Tone टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही साथ ये Touch ID और मैजिक की-बोर्ड के साथ आता है। इसके स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB की स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध है। वहीं, इसका हाई एंड वेरिएंट 8GB RAM + 512GB स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध है। इसमें 30W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट दी गई है और इसकी बैटरी 11 घंटे तक काम कर सकती है। इसमें 720p फेस टाइम HD वेब कैमरा दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.