Move to Jagran APP

Apple iPad Pro 2020 अपग्रेडेड कैमरा, LiDAR स्कैनर और ट्रैकपैड सपोर्ट के साथ लॉन्च

Apple ने अपने नए iPad Pro 2020 को बेहतर कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसे Wi-Fi और WiFi+LTE नेटवर्क वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 07:35 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 07:35 PM (IST)
Apple iPad Pro 2020 अपग्रेडेड कैमरा, LiDAR स्कैनर और ट्रैकपैड सपोर्ट के साथ लॉन्च
Apple iPad Pro 2020 अपग्रेडेड कैमरा, LiDAR स्कैनर और ट्रैकपैड सपोर्ट के साथ लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने नए iPad Pro को बेहतर कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसे Wi-Fi और WiFi+LTE नेटवर्क वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें A12Z बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये प्रोसेसर किसी भी Windows PC से ज्यादा दमदार है। इस नए iPad Pro की खास बात ये है कि इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा, स्टूडियो क्वालिटी माइक और LiDAR स्कैनर सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि डेप्थ-टू-डेप्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

loksabha election banner

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो ये iPadOS 13.4 पर रन करता है। इसमें ट्रैकपैड सपोर्ट दिया गया है। 24 मार्च से ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम सभी iPad Pro मॉडल्स, iPad Air 2 और इसके बाद के मॉडल्स, iPad 5th Gen और इसके बाद के मॉडल्स, iPad Mini 4 और इसके बाद के मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा। ट्रैकपेड सपोर्ट सभी iPads के लिए उपलब्ध होगा, जो कि iPadOS 13.4 पर रन करेगा। इसके साथ थर्ड पार्टी माइस (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ) और USB के साथ भी सपोर्ट करेगा। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12MP + 10MP का रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है।

कीमत

iPad Pro 2020 को जल्द ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके 11 इंच और 12.9 इंच वाले मॉडल को सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ये चार स्टोरेज कैपिबिलिटिज 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में उपलब्ध है। इसके 11 इंच वाले Wi-Fi ऑनली मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है। वहीं, इसके Wi-Fi+ LTE मॉडल की कीमत 85,900 रुपये है। 12.9 इंच वाले Wi-Fi ऑनली शुरुआती मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। जबकि, Wi-Fi + LTE मॉडल की कीमत 1,03,900 रुपये है।

Apple ने iPad Pro के लिए Magic Keyboard भी लॉन्च किया है। इसके मई से 11 इंच वाले iPad Pro के लिए 27,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, 12.9 इंच वाले iPad Pro के लिए ये 31,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। ये 30 से ज्यादा भाषाओं, सिम्पलिफाइट चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, जापानी और स्पैनिस में उपलब्ध है। इसके साथ ही सेकेंड जेनरेशन Apple Pencil भी लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 10,900 रुपये है। इसके साथ स्मार्ट कीबोर्ड फोलियो भी आता है। इसे 11 इंच वाले मॉडल के लिए 7,500 रुपये में, जबकि 12.9 इंच वाले मॉडल के लिए 9,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.