Move to Jagran APP

इन 22 खतरनाक एप्स को तुरंत अपने स्मार्टफोन्स से करें डिलीट

इन एप्स को तुरंत करें अपने फोन से अन इंस्टॉल, गूगल प्ले स्टोर से भी हटाए जा रहे हैं ये एप्स

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Wed, 10 Jan 2018 04:28 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jan 2018 01:17 PM (IST)
इन 22 खतरनाक एप्स को तुरंत अपने स्मार्टफोन्स से करें डिलीट
इन 22 खतरनाक एप्स को तुरंत अपने स्मार्टफोन्स से करें डिलीट

नई दिल्ली(टेक न्यूज)। स्मार्टफोन को खास बनाते हैं एप्स। ये एप्स ही हैं, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को चलता फिरता सुपर कंम्प्यूटर बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल एप, आपके फोन और डाटा दोनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, तो आप क्या करेंगे?

loksabha election banner

दरअसल कई एप्स हैं जिनपर चल रहे विज्ञापन को आप बंद नहीं कर सकते। ऐसे में इन विज्ञापनों में कई खतरनाक वायरस हो सकते हैं, जो आपके मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही ये एप्स आपके डाटा को लीक कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी ही 22 एप्स की साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी ने लिस्ट जारी की है। हालांकि चेक प्वाइंट ने गूगल को इन एप्स की जानकारी दे दी है और जल्द ही ये एप्स गूगल स्टोर से हटा दी जाएंगी।

ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि हम आपको उन 22 खतरनाक एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इंस्टॉल न करें। अगर आपके स्मार्टफोन में ये एप्स पहले से ही हैं तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल करें।

  1. Smart Free WiFi: पैकेज का नाम- com.smart.freewifi.booster, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,000
  2. Brightest LED Flashlight-Pro: पैकेज का नाम- com.brightest.ledflashlight.pro, मैक्सिमम डाउनलोड- 50,000, मिनिमम डाउनलोड- 10,000
  3. Dr. Clean Lite: पैकेज का नाम- com.dr.clean.lite, मैक्सिमम डाउनलोड- 10,000, मिनिमम डाउनलोड- 5,000
  4. Smart Swipe: पैकेज का नाम- com.smart.swipe.whitedot, मैक्सिमम डाउनलोड- 1,00,000 , मिनिमम डाउनलोड- 50,000
  5. Realtime Booster: पैकेज का नाम- com.wifi.network.realtime, मैक्सिमम डाउनलोड-50,000, मिनिमम डाउनलोड- 10,000
  6. File Transfer Pro: पैकेज का नाम- com.wifi.network.realtime, मैक्सिमम डाउनलोड- 50,000, मिनिमम डाउनलोड- 10,000
  7. Network Guard: पैकेज का नाम- com.network.guard.tool, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,000
  8. LED Flashlight: पैकेज का नाम- com.brightest.ledflashlight , मैक्सिमम डाउनलोड- 5,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,000
  9. Voice Recorder Pro: पैकेज का नाम- com.arc.voice.recorder.pro, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,000
  10. Free WiFi Pro: पैकेज का नाम- pro.freewifi.password, मैक्सिमम डाउनलोड- 50,000, मिनिमम डाउनलोड- 10,000
  11. Call Recorder Pro: पैकेज का नाम- com.call.recorder.pro, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,00,000
  12. Free WiFi Connect: पैकेज का नाम- com.freewifi.connect.booster, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,00,000
  13. Brightest LED Flashlight-almighty: पैकेज का नाम- com.brightest.ledflashlight.almighty, मैक्सिमम डाउनलोड- 10,000, मिनिमम डाउनलोड- : 5,000
  14. Brightest Flashlight: पैकेज का नाम- com.brightest.ledflashlight.best, मैक्सिमम डाउनलोड- 50,000, मिनिमम डाउनलोड- 10,000
  15. Call Recording Manager: पैकेज का नाम- rec.call.recording.manager, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,000
  16. Call Recorder: पैकेज का नाम- com.solidunion.callrecorder, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,000,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,000,000
  17. Realtime Cleaner: पैकेज का नाम- com.realtime.app.cleaner, मैक्सिमम डाउनलोड- 50,000, मिनिमम डाउनलोड- 10,000
  18. Super Flashlight lite: पैकेज का नाम- com.nfl.flashlight, मैक्सिमम डाउनलोड- 10,000, मिनिमम डाउनलोड- 5,000
  19. Wallpaper HD – Background: पैकेज का नाम- hd.background.wallpaper.theme, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,00,000
  20. Cool Flashlight: पैकेज का नाम- com.ledflashlight.cool, मैक्सिमम डाउनलोड- 50,000, मिनिमम डाउनलोड- 10,000
  21. Master WiFi Key: पैकेज का नाम- com.master.wifikey.booster, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,00,000
  22. WiFi Security Master - WiFi Analyzer, Speed Test: पैकेज का नाम- com.wifimaster.network.speedtest, मैक्सिमम डाउनलोड- 1,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 50,000

यह भी पढ़ें: 

2018 में इन फोन्स को खरीदना बेहतर, 2017 में हुई 22000 तक की कटौती
CES 2018 में पेश हुआ The Wall, दुनिया का पहला 146 इंच MicroLED टीवी
i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Acer swift 7


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.