Move to Jagran APP

WhatsApp नहीं कर रहा काम तो आजमाएं ये 5 ऐप, नहीं होगी कोई परेशानी

अगर आप वाट्सऐप आउटेज से परेशान हैं तो आपके लिए हम 5 ऐसे अल्टरनेटिव सोशल मीडिया ऐप लाये हैं जिनको आप WhatsApp की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सिग्नल मैसेंजर टेलीग्राम फेसबुक मैसेंजर आई-मैसेज और लाइन शामिल हैं। (जागरण फोटो)

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Fri, 10 Mar 2023 02:31 PM (IST)Updated: Fri, 10 Mar 2023 02:47 PM (IST)
WhatsApp नहीं कर रहा काम तो आजमाएं ये 5 ऐप, नहीं होगी कोई परेशानी
Top 5 WhatsApp alternatives App You Can Try

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप की सेवाएं जब-तब बाधित हो जाती हैं। ऐसे में लोखों लोगों को परेशानी होती है। यूजर्स मैसेज भेजने या रिसीव करने में सक्षम नहीं हो पाते। इन दिनों ये अक्सर हो रहा है।

loksabha election banner

अगर आप इस आउटेज से परेशान हैं और आप सोच रहे हैं कि आपको कौन सा सोशल मीडिया ऐप इस्तेमाल करना है तो आपके काम को हमने आसान कर दिया है। आप अपने फोन में इन 5 सोशल मीडिया ऐप को इनस्टॉल कर सकते हैं।

1. Signal Messenger

सिग्नल मैसेंजर को वॉट्सऐप के टॉप विकल्पों में से एक माना जा सकता है और यह अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी क्रेडेंशियल्स के कारण एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप के रूप में उभरा है। अगर आप अपनी चैट की प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

2.Telegram Messenger

सिग्नल के साथ टेलीग्राम और बढ़ती लोकप्रियता वाला एक और मैसेजिंग ऐप है। इसका खास फीचर चैट प्राइवेसी है, क्योंकि यह प्राइवेट चैट पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है, जिससे वे सुरक्षित हो जाते हैं। टेलीग्राम आपको कई ओपन ग्रुप में शामिल होने की अनुमति देता है। 

3. Facebook Messenger

आप Instagram या Facebook Messenger का इस्तेमाल कर रहे होंगे, जो कि मेटा के दूसरे प्रोडक्ट हैं। फेसबुक मैसेंजर एक और विकल्प है, जिसे अब वाट्सऐप के बजाय इस्तेमाल किया जा सकता है। फेसबुक ने यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने चैट के स्पेशल हिस्सों में ग्राफिक रिएक्शन और यहां तक ​​कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर को भी ऐड किया है।

4. iMessage

iMessage केवल iPhones पर उपलब्ध है और इसे वाट्सऐप के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह iOS इको-सिस्टम में अच्छी तरह से काम करता है आपको वाट्सऐप के लिए एक डिफॉल्ट ऑप्शन भी  है। यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन खराब है, तो iMessage आपके मैसेज को ऑफलाइन एसएमएस के रूप में भी भेज सकता है।

5. Line

लाइन एक दूसरा वाट्सऐप विकल्प है जो एक जापानी ऐप है। ऐप में पोस्ट करने से पहले इमेज को एडिट करने के लिए एक एमजे एडिटर थीम और स्टिकर स्टोर मिलता है। इसमें भी वाट्सऐप जैसे मैसेज रिएक्शन फीचर देखने को मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.