Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री म्यूजिक का मजा लेना है तो डाउनलोड करें ये 5 एंड्रॉयड एप्स

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 15 Oct 2017 01:00 PM (IST)

    इस खबर में हम आपको कुछ फ्री एंड्रॉयड एप्स के बारे में बता रहें हैं जिनमें 30000 से भी ज्यादा गानों को फ्री में सुन और डाउनलोड कर सकते हैं

    फ्री म्यूजिक का मजा लेना है तो डाउनलोड करें ये 5 एंड्रॉयड एप्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऑनलाइन कई ऐसे एप्स मौजूद हैं जो यूजर्स को फ्री डाउनलोडिंग की सुविधा देते हैं। गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसे फ्री एप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन में अपनी पसंद के गानों को सुन सकते हैं। अगर आप भी म्यूजिक के शौकीन हैं तो हमारी यह खबर आपके काम की है। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसी ही कुछ फ्री एंड्रॉयड एप्स के बारे में बता रहें हैं जिनमें 30,000 से भी ज्यादा गानों को आप फ्री में सुन और डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4Shared Music

    इस एप की मदद से आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस में अपनी पसंद के गानों को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपको अपनी पसंद की म्यूजिक को अपलोड करने के लिए 15 जीबी का ऑनलाइन स्पेस की सुविधा देती है। आप इस एप के जरिए न सिर्फ म्यूजिक को सुन सकते हैं बल्कि इसमें आप वीडियो भी देख सकते हैं।

    Anghami

    इस एंड्रॉयड एप का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल या टैबलेट में कर सकते हैं। इस एप के इस्तेमाल के लिए आपको बहुत कम डाटा खर्च करने की जरुरत होती है। इसमें आप न सिर्फ इंडियन म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय गानों को भी सुन सकते हैं। इसके अलावा, एप में आप अपनी फेवरेट गानों की लाइब्रेरी भी बना सकते हैं जिसे आप कभी-भी सुनने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप की खास बात यह है कि इसमें आप अपनी पसंद के गानों को सोशल साइट (इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक) में शेयर भी कर सकते हैं।

    Google Play Music

    गूगल प्ले म्यूजिक एप में आप ऑनलाइन गानों को सुन सकते हैं। इसके अलावा, यूजर अपने पसंद के सिंगर के नए और पुराने गानों को सुन सकते हैं। इस एप पर यूजर को करीब चार करोड़ स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गाने सुनने मिलेंगे। इसमें आप ऑफलाइन मोड में भी गाने सुन सकते हैं। इसमें अपने पसंदीदा गानों को बिना डाउनलोड किए ऑफलाइन मोड में भी सुन सकते हैं।

    Saavn Music & Radio

    सावन एप यूजर्स में काफी पॉपुलर है। यूजर्स इस एप के जरिए अनलिमिटेड गानों को सुन सकते हैं। इसमें बॉलीवुड समेत इंग्लिश, हिंदी और भारतीय क्षेत्रीय गानों, रेडियो स्टेशन और एक्सक्लूसिव ऑडियो प्रोग्राम के कई कलेक्शन है। इसमें आपको लेटेस्ट गानों की लिस्ट मिलती है और आप इनकी प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं।

    Gaana

    गाना एप काफी पॉपुलर एप है जिसमें आप अनलिमिटेड गाने सुन सकते हैं। इस एप में बॉलीवुड म्यूजिक के कई बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है। यहां आपको हर तरह के हिंदी गानों के अलावा बॉलीवुड म्यूजिक, क्षेत्रिय गानों और रेडियो मिर्ची को सुन सकते हैं। इस एप में अनलिमिटेड गानों का यह एक्सेस आपको फ्री मिलता है।

    यह भी पढ़ें:

    खरीदना चाहते हैं Slim स्मार्टफोन तो ये हैं 20000 रूपए से सस्ते स्मार्टफोन

    2020 में फोल्डेबल OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है आईफोन

    फेस्टिव सीजन मोबाइल यूजर्स इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो कट जाएगा बैलेंस